ब्रेकिंग
प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 अप्रैल को - निजी क्षेत्र के 103 पदों पर होगी भर्ती स्वास्थ विभाग में 38 विज्ञापित पदों के लिए सूची जारी - 26 अप्रैल तक दावा आपत्ति आमंत्रित सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर में प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2.0 के संबंध में बैठक सम्पन्न नई दिल्ली में जी कामेश्वर ने जीता एक रजत व एक कांस्य पदक सांसद विजय बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किया सर्वेक्षण मोर आवास मोर अधिकार भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर की जयंती पर परिचर्चा का आयोजन हुआ जेपी प्रतिष्ठान रूआबांधा में CGPSC परीक्षा घोटाला: CBI की छापेमारी से मचा हड़कंप, 5 ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई, कई सबूत बरामद जितेन्द्र शुक्ला,(भापुसे) पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा यातायात मुख्यालय, नेहरू नगर का वार्षिक किया गय...
दुर्ग

पानी सप्लाई बाधित होने से रोकने पुलगांव नाला में उतरी पौंड क्लीनर मशीन

दुर्ग | नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज शिवनाथ नदी इंटकवेल के पंप हाऊस में पुलगांव नाला से बहकर आने वाली जलकुंभी व झिल्ली पन्नी फंसने के कारण हमेशा पेयजल आपूर्ति बाधित होती है इसे रोकने नगर निगम द्वारा लगभग 1 करोड़ 48 लाख की लागत से पौंड क्लीनर मशीन खरीदी गई है जिसका निगम के जल गृह विभाग द्वारा आज विश्व जल दिवस के मौके पर सदुपयोग करते हुए वृहद नाला सफाई अभियान कार्य आरंभ कर दिया है|

जिसकी शुरुआत करने महापौर  अल्का बाघमार स्वयं अपने एमआईसी सदस्यों के साथ शिवनाथ नदी पहुंची और पूजा अर्चना के पश्चात पौंड क्लीनर मशीन में सवार होकर नदी में जमे जलकुंभियो का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सफाई अभियान नियमित चलाकर पुलंगाव नाला में भरे पूरे कचरे व जलकुंभी को क्लीन करने के निर्देश दिए इस दौरान जलकार्य विभाग प्रभारी  लीना दिनेश देवांगन,

लोककर्म प्रभारी देवनारायण चंद्राकर विद्युत यांत्रिकी विभाग प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकार एमआईसी सदस्य मनीष साहू, शशि साहू  हर्षिका जैन कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम गिरीश दीवान,सहायक अभियंता मोहित मरकाम जल गृह निरीक्षक नारायण ठाकुर पूर्व पार्षद चमेली साहू,द्वारिका साहू ,संभव जैन,दीपक सिन्हा सहित निगम कर्मचारी मौजूद थे।

इस अवसर पर महापौर अल्का बाघमार ने कहा कि यह शहर की जनता के लिए बड़ी उपलब्धि है पुलगांव नाला की कई वर्षो से सफाई नहीं हुई है इसमें जमे जलकुंभी व कचरे के कारण आए दिन इंटकवेल के सम्प मशीनों में कचड़ा फंस जाते है|

जिससे फिल्टर प्लांट तक पानी नहीं पहुंचने के कारण शहर में हमेशा गंभीर जल संकट की स्थिति निर्मित होती है और बरसात के दिनो मे तो स्थिति और भी खराब हो जाती है इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश में केवल दुर्ग में ही यह मशीन खरीदने राशि मिली थी जिसका सही सदुपयोग किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि निगम में आए दिन पानी सप्लाई बाधित होती रही है इसके स्थाई निदान के लिए दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव की बड़ी पहल पर राज्य शासन की ओर से नगर निगम को पौंड क्लीनर मशीन खरीदने लगभग 1 करोड़ 48 लाख की राशि प्राप्त हुई थी और अब मशीन के नाले में उतरने व सफाई कार्य चालू होने से निगम के जल गृह विभाग ही नही आम नागरिकों में भी राहत की उम्मीद देखी जा रही है|

ईस भारी भरकम पौंड क्लीनर मशीन को नदी में उतारने एक दिन पूर्व काफी मशक्कत करनी पड़ी मौके पर स्वयं जलगृह प्रभारी लीना दिनेश देवांगन व अधिकारी मौजूद रहकर अपनी निगरानी में रात्रि में ही दो क्रेन मशीन के जरिए महमरा घाट से सफाई मशीन नदी में उतारी गई ताकि आज से नाला सफाई प्रारंभ हो सके इस मशीन से पुलगांव नाला में लंबी दूरी तक  सफाई की जाएगी जिससे न केवल नदी कचरे से मुक्त होंगी बल्कि दुर्ग भिलाई शहर की जीवन दायिनी शिवनाथ नदी भी प्रदूषण से सुरक्षित होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button