छत्तीसगढ़
कनेर खाने से 18 वर्षीय युवती की मौत

रायगढ़। अज्ञात कारणों से एक 18 वर्षीय युवती ने घर के बाड़ी में लगे कनेर के फल खा लिए, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना डभरा थाना क्षेत्र के रामभाठा गांव की है।



मृतक युवती का नाम पुष्पा है, जो 10वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद शिक्षा छोड़ चुकी थी। 23 मार्च को उसने कनेर के तीन-चार फल खा लिए, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने उसे पहले स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे रायगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


