दुर्ग
गुम हुए दो सगे भाईयों को सफलतापूर्वक दस्तयाब करने में वैशाली नगर पुलिस को मिली सफलता

दुर्ग| प्रार्थिया सोनी मड़ामें पति धीरज मड़ामे उम्र 26 वर्ष साकिन इंदिरा नगर वार्ड 15 पीपड़ झाड़ के पास थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इनके बेटे गुमशुदा आकाश मड़ामे उम्र 07 वर्ष 01 माह 11 दिन एवं सिद्धार्थ मड़ामे उम्र 04 वर्ष 06 माह 20 दिन जो दिनांक 27.03.2025 के शाम 07.00 बजे से घर से बिना बताये चले गये है|



की रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में गुमइंसान क्र0-06/2025 एवं 07/2025 कायम कर पता तलाश में लिया गया।



मामले की गंभीरता को देखते हुये जितेन्द शुक्ला पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग, सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के निर्देशन में गुम बालको की पतासाजी हेतु पुलिस टीम लगाया गया।

पुलिस टीम द्वारा दोनो बालक आकाश मड़ामे एवं सिद्धार्थ मड़ामें को सकुशल बरामद कर दस्तयाब किया गया।