ब्रेकिंग
वाहन चालकों के लिए हेलमेट, सीटबेल्ट के उपयोग व लायसेंस एवं बीमा होना जरूरी- न्यायमूर्ति श्री अभय मनो... नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार अपर कलेक्टरों के मध्य कार्यों का विभाजन प्याऊ घर की सुविधा मिलने से लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध होता है,स्वयंसेवी संस्थाओं ने हमेशा... रास्ते में मोबाईल छीन कर भागने वाले को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के कार्य सराहनीय – अरुण साव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युवाओं के साथ किया आत्मीय संवाद श्रमिक कल्याण और ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव स... दुर्ग में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक की मौत, एक की लाश नदी में मिली, दूसरा तालाब में डूबा
दुर्ग

दुर्ग निगम के पत्र के बाद गंज पारा मुख्य लाईन लिकेज देखने पहुंचे भिलाई निगम के अधिकारियों ने कहा बड़ा कार्य है कुछ समय दे.

दुर्ग  | गंजपारा पुरानी गंज मंडी के सामने मुख्य मार्ग में पर शिवनाथ नदी इंटकवेल से भिलाई नगर निगम फिल्टर प्लांट जाने वाली सप्लाई लाईन विगत कई दिनों से लिकेज है जिसके कारण बह रहे पानी से रोड में फिसलन होता जा रहा है और लगातार दुर्घटना की आशंका बनी हुई है|

इसे ध्यान में रखते हुए महापौर अलका बाघमार व जल गृह प्रभारी लीना दिनेश देवांगन की पहल पर दुर्ग नगर निगम के जलगृह विभाग द्वारा भिलाई निगम आयुक्त को पत्र लिखकर लिकेज मरम्मत कराने अवगत कराया गया था जिसके पश्चात आज भिलाई निगम के अधिकारियों ने दुर्ग पहुंचकर लीकेज स्थल का निरीक्षण किया इस दौरान दुर्ग निगम के जलघर के अधिकारी सब इंजीनियर मोहित मरकाम,जल निरीक्षक नारायण ठाकुर उपस्थित थे।

भिलाई निगम के लिए शिवनाथ नदी से जाने वाली राइजिंग लाईन गंज पारा हनुमान मंदिर के सामने मुख्यमार्ग में विगत 15 दिनो से लीकेज है जिसकी शिकायत गलत फहमी में लोग दुर्ग निगम में कर रहे है जबकि इसकी मरम्मत कार्य भिलाई को करना है इसको ध्यान में रखते हुए |

जल गृह विभाग भिलाई निगम को पत्र के अलावा दूरभाष से भी संपर्क कर शीघ्र मरम्मत के लिए दबाव बनाया जिसके बाद आज भिलाई निगम के अधिकारियों ने स्वयं लीकेज का मुआयना किया और इस कार्य में पूरे भिलाई में सप्लाई रोकने के बाद ही उक्त लिकेज संभव है इसके लिए पूर्व तैयारी के लिए कुछ समय मांगा गया है ताकि संसाधन के साथ उक्त लिकेज का रिपेयर किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button