ब्रेकिंग
ट्रक की चपेट में आए दंपति, पति की मौके पर मौत, पत्नी गंभीर घायल आपसी सहमति से तलाक के बाद भी देना होगा भरण-पोषण: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला भिलाई में तेज रफ्तार ने ली दो जिंदगियां: खड़ी मेटाडोर से टकराई बाइक, एक घायल, बुजुर्ग भी चपेट में शादी की खुशियाँ बदली मातम में: भोजन के बाद बिगड़ी तबीयत, 15 वर्षीय बालिका की मौत, चार गंभीर कुम्हारी में हत्या का खुलासा: गाली-गलौज से नाराज युवक ने चाकू से गोदकर की 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या... इंस्टाग्राम लाइव पर आत्महत्या: दुर्ग के 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी ने बिलासपुर में लगाई फांसी, जंगल मे... पुलिस ने मारी रेड: लॉज की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का गंदा खेल, 4 युवतियां और 2 युवक गिरफ्तार, ... -अधिकारीयो ने चिलचिलाती धूप के बीच लोगो के घर जाकर दी दस्तक,सुशासन तिहार के आवेदनों का त्वरित निराकर... नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार, 12 ... खेत में चल रहा था जुए का अड्डा, साजा पुलिस की दबिश में 13 आरोपी गिरफ्तार, 1.44 लाख रुपये जब्त
दुर्ग

शातिर वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े, 2 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग | जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए  पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे|

जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन (भापुसे), उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) अजय कुमार सिंह (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक विजय यादव एवं एसीसीयू से सउनि नरेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानें की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था ।
टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान पाटन पुल, उतई के पास दो संदेही वाईट कलर की एक्टिवा वाहन में जाते दिखा जिसे रोक कर पूछताछ करने पर वाहन के संबंध में कागजात नहीं होना बताने पर टीम द्वारा सशक्त एप्प का उपयोग करते हुये वाहन के इंजन नं एवं चेचिस नंबर के आधार पर एप्प में सर्च करने पर उक्त वाहन चोरी का जिसका थाना दुर्ग में अपराध दर्ज होना पाया गया।

पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम हिमालय राज तिवारी एवं रवि रामटेके बताया तथा उक्त वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया कड़ाई से पूछताछ करने पर नयापारा दारू भट्ठी, थाना दुर्ग क्षेत्र से 01 स्कूटर एक्टिवा, पुलगॉव देशी शराब भट्ठी थाना पुलगॉव क्षेत्र से 02 मोटर सायकल, एवं थाना लोहारा, जिला बालोद क्षेत्र से 01 मोटर सायकल कुल 04 नग वाहन चोरी करना बताये।

अभियुक्त राजा उर्फ हिमालय राज तिवारी की मां बांधा तालाब दुर्ग में रहती है और उसके दादी मां ग्राम बम्हनी थाना डुमरगांव जिला राजनांदगांव में रहती है जो अभियुक्त अपने मां के पास दुर्ग एवं बम्हनी में आना जाना लगा रहता हैं। उसी दौरान अपने साथी के साथ चोरी को अंजाम दिया करता था। आरोपियों के कब्जे से उक्त चोरी की मोटर सायकल एवं एक्टिवा बरामद कर जप्त किया गया अग्रिम कार्यवाही थाना दुर्ग से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में प्र.आर. पंकज चुर्तवेदी, आरक्षक राजकुमार चंद्रा, रोहन दुबे, चित्रसेन साहू, अजय ढीमर, थाना दुर्ग से प्र.आर. चेतन साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:-

01. हिमालय राज तिवारी पिता स्व. सुरेन्द्र तिवारी, उम्र 33 वर्ष, साकिन बम्हनीभाठा, थाना डोंगरगॉव, जिला राजनांदगॉव (छ.ग)
02. रवि रामटेके पिता टेकचंद रामटेके, उम्र 40 वर्ष, साकिन बीडी कालोनी, उरला, थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग, (छ.ग)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button