ब्रेकिंग
दुर्ग रेंज में नवीन आपराधिक कानूनों पर तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्पन्न महापौर अलका बाघमार ने डिप्टी सीएम व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव से की मुलाकातः नगर निगम के वि... भिलाई में युवक की संदिग्ध मौत: नगर निगम कार्यालय के पीछे मिला शव -स्पैरो के टैक्स संबंधी शिकायतों शिविर में पहुच रहे है लोग,स्पैरो के टैक्स संबंधी शिकायतोंसमाधान 21 ... दर्दनाक सड़क हादसा: ब्रेकर पर बाइक से गिरने के बाद 12 साल की बच्ची की ट्रेलर से कुचलकर मौत सार्वजनिक शौचालय स्वच्छ और सर्वसुविधायुक्त होंगे, मरम्मत व रखरखाव के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी... जैन संतों पर हमले के विरोध में ‘कलेक्टोरेट चलो’ रैली में शामिल हुए अरुण वोरा, बोले – संतों की सुरक्ष... हर घर तक पहुंचेगा ‘आवास प्लस 2.0’ सर्वे, 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश भारतमाला परियोजना अंतर्गत कार्य पूर्ण हो चुके ग्रामों में प्रतिबंध समाप्त मृतक के परिजन को मिली आर्थिक सहायता
छत्तीसगढ़

करोड़ों रुपए का खुलासा : ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट सट्टा संचालित करने वाले गिरोह का भांडाफोड़, 10 आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार-भाटापारा | पुलिस ने वर्ष 2025 में एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए जिले में पहला पैनल/बुक ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट सट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपियों द्वारा दिल्ली में बैठकर आईपीएल क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा था, जिसमें करोड़ों रुपए के लेन-देन का खुलासा हुआ है। पुलिस टीम ने गिरोह के सभी 10 आरोपी सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार कर बलौदाबाजार लाया।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों द्वारा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने के लिए विभिन्न लोगिन आईडी का इस्तेमाल किया जा रहा था। गिरोह के पास से 08 लैपटॉप, 52 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 01 इंटरनेट राउटर, 42 एटीएम कार्ड, 64 बैंक खाता, 22 चेकबुक, 10 मोबाइल चार्जर, 03 इथर बॉक्स, 01 लेन केबल और 03 एक्सटेंशन केबल सहित ₹38,000 की नगदी बरामद की गई।

पुलिस ने बताया कि, 03 अप्रैल 2025 को भाटापारा शहर के संत रविदास वार्ड में दो आरोपियों को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इसके बाद पुलिस को यह जानकारी मिली कि ग्राम सुहेला तिगड्डा में भी इसी तरह का सट्टा चल रहा है।

जांच के दौरान यह भी पता चला कि गिरोह के मुख्यालय दिल्ली में थे, जहां से पूरे सट्टे का संचालन हो रहा था। पुलिस की संयुक्त टीम ने दिल्ली में छापेमारी करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें रायपुर, जांजगीर, भाटापारा, राजनांदगांव, रायगढ़ और मध्यप्रदेश के अन्य स्थानों के निवासी शामिल हैं।

इस कार्रवाई में पुलिस ने विभिन्न ऑनलाइन सट्टा एप के माध्यम से संचालित किए जा रहे आईपीएल क्रिकेट सट्टे का खुलासा किया। इस गिरोह द्वारा लाखों रुपए का लेन-देन किया गया था। पुलिस ने इस मामले में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम और 66 आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:-

  1. कपिल होतवानी (36 वर्ष) – रायपुर
  2. पवन कुमार मुंजार (40 वर्ष) – रायपुर
  3. अंकित चौबे (24 वर्ष) – जांजगीर
  4. आशीष धरमपाल (31 वर्ष) – बिलासपुर
  5. आर्यन गुण्डाने (20 वर्ष) – भाटापारा
  6. अभय साहू (21 वर्ष) – राजनांदगांव
  7. सत्यम सिंह (22 वर्ष) – उत्तर प्रदेश
  8. शिवम मिश्रा (24 वर्ष) – मध्यप्रदेश
  9. हरिओम वलेचा (25 वर्ष) – भाटापारा
  10. महेश कल्याणी (40 वर्ष) – भाटापारा

इस कार्यवाही में भारतीय दंड संहिता और अन्य संबंधित अधिनियमों के तहत आरोपियों पर कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button