एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी में विस्फोट,कई कर्मचारी घायल

नागपुर | नागपुर के उमरेड क्षेत्र स्थित एमआईडीसी (MIDC) में एक एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी में शुक्रवार शाम जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद कंपनी में भीषण आग लग गई, जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में जारी है।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट इतना तेज था कि आस-पास के इलाकों में अफरातफरी मच गई और दहशत का माहौल बन गया। शुरूआत में किसी को समझ नहीं आया कि हुआ क्या है। देखते ही देखते आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया।




पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। उमरेड पुलिस इंस्पेक्टर धनजी जलाक ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी में मौजूद एल्युमीनियम पाउडर के कारण आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलें आईं। काफी देर तक प्रयास करने के बाद जब सारा पाउडर जल गया, तब जाकर आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।