ब्रेकिंग
नवीन अपराधिक कानूनों का एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया आरक्षक को बर्खास्त अवैध गांजा के साथ महिला गिरफ्तार, 01 किलो 120 ग्राम गांजा और नगदी बरामद दुकान मालिक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार दुर्ग में स्वास्थ्य कर्मियों का बड़ा प्रदर्शन, CMHO कार्यालय का घेराव कर रखी 6 प्रमुख मांगें 29 अप्रैल को बंद रहेंगे सभी पंजीयन कार्यालय, 15,000 से ज्यादा लोगों को हो सकती है असुविधा जिला पुलिस व्दारा किया गया मुसाफिरों की जांच  जंगल में शिकार बना मौत का सबब, 12वीं के छात्र को लगी गोली, मौके पर मौत CG तेंदूपत्ता घोटाला: रिमांड खत्म, डीएफओ अशोक पटेल फिर कोर्ट के सामने NSS कैंप में जबरन नमाज कांड: प्रभारी पर FIR दर्ज, गिरफ्तारी की तैयारी
देश

एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी में विस्फोट,कई कर्मचारी घायल

नागपुर | नागपुर के उमरेड क्षेत्र स्थित एमआईडीसी (MIDC) में एक एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी में शुक्रवार शाम जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद कंपनी में भीषण आग लग गई, जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट इतना तेज था कि आस-पास के इलाकों में अफरातफरी मच गई और दहशत का माहौल बन गया। शुरूआत में किसी को समझ नहीं आया कि हुआ क्या है। देखते ही देखते आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया।

पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। उमरेड पुलिस इंस्पेक्टर धनजी जलाक ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी में मौजूद एल्युमीनियम पाउडर के कारण आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलें आईं। काफी देर तक प्रयास करने के बाद जब सारा पाउडर जल गया, तब जाकर आग पर नियंत्रण पाया जा सका।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button