दुर्ग
हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश

दुर्ग | राज्यपाल रमेन डेका ने जिले में हरियाली को बनाए रखने एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए थे। विगत दिवस आयोजित बैठक में राज्यपाल ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वह खाली स्थानों पर अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं और उन पेड़ों का संरक्षण भी किया जाए।





इसके साथ ही, पर्यावरण की रक्षा के लिए “एक पेड़ मां के नाम“ पर लगाई जाए। साथ ही जल संरक्षण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली को बढ़ावा देने के साथ-साथ तालाबों, नदियों और जलाशयों के जल संचयन की प्रक्रिया पर भी ध्यान देने का निर्देश दिए हैं।




जल संचयन के इन उपायों से जिले में जलस्तर को बनाए रखने में मदद मिलेगी और आने वाले समय में पानी की समस्या को कम किया जा सकेगा।