ब्रेकिंग
एक देश एक चुनाव का संकल्प एमआईसी में सर्वसम्मति से पारित भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में गर्मी छुट्टियों का ऐलान, 25 अप्रैल से 15 जून तक रहेंगे बंद उड़ीसा से गांजा लेकर भिलाई नगर आये तीन तस्कर सहित दो स्थानीय तस्करो को पकड़ने मे मिली सफलता बिना सुनवाई की गई रिकवरी को हाई कोर्ट ने बताया गलत, राज्य शासन को राशि लौटाने का निर्देश आईपीएस भावना गुप्ता ने संभाला बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की कमान टप्पा तालाब सहित अन्य स्थानों पर सड़क किनारे पर अवैध अतिक्रमण 10 से अधिक ठेले खोमचे पर चला निगम का बु... दुर्ग को मिला अत्याधुनिक अग्निशमन वाहन, आपात स्थिति में मिलेगा बड़ा सहयोग मुंबई में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रस्तुत करेंगे छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, टेक्सटाइल और स्ट... नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने किया कार्यभार ग्रहण सांसद विजय बघेल दिल्ली प्रवास पर, जन दर्शन कार्यक्रम स्थगित
दुर्ग

दुर्ग को मिला अत्याधुनिक अग्निशमन वाहन, आपात स्थिति में मिलेगा बड़ा सहयोग

दुर्ग। दुर्ग जिले की अग्निशमन नगर सेनानी टीम को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से एक अत्याधुनिक अग्निशमन वाहन प्रदान किया गया है, जिसकी टैंक क्षमता 12 हजार लीटर है। इस उन्नत वाहन के आने से जिले में आपातकालीन स्थितियों से निपटना और अधिक प्रभावी तथा तेज़ हो सकेगा।

अधिकारियों के अनुसार, इस नए वाहन की सहायता से अग्निशमन टीम अब बड़ी आग की घटनाओं पर भी शीघ्र और प्रभावी नियंत्रण पा सकेगी, जिससे जन और धन की हानि को रोका जा सकेगा। टीम के सदस्यों ने शासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए इसे एक “बड़ी राहत” बताया।

नए वाहन की प्रमुख विशेषताएं:

12,000 लीटर टैंक क्षमता – अधिक समय तक निरंतर आग बुझाने की क्षमता

अत्याधुनिक तकनीक से युक्त – तेजी से आग पर काबू पाने में सहायक

सशक्त पंप और उपकरण – कठिन परिस्थितियों में भी उच्च प्रदर्शन

अग्निशमन टीम की अहम भूमिका:

आगजनी की घटनाओं पर नियंत्रण

नागरिकों की जानमाल की सुरक्षा

आपातकालीन हालात में त्वरित प्रतिक्रिया

अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि वे लगातार प्रशिक्षण एवं तैयारी के माध्यम से खुद को अपडेट रखते हैं, और यह नया वाहन उनकी कार्यकुशलता को और बढ़ाएगा। नागरिकों की सुरक्षा के लिए यह कदम जिले के आपदा प्रबंधन को एक नई दिशा प्रदान करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button