दुकान मालिक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई | वैशाली नगर भिलाई निवासी राकेश कुमार होयानी (45 वर्ष), जो सुपेला हार्डवेयर लाईन में “जय जलाराम” नाम से दरवाजे-खिड़की की दुकान संचालित करते हैं, पर जानलेवा हमला हुआ। घटना रात्रि समय की है जब राकेश कुमार अपने दुकान के पीछे रहने वाले सोनू शर्मा से पूर्व में दिए गए घरेलू सामान के बारे में पूछने गए थे।



आरोप है कि इसी बात पर नाराज होकर सोनू शर्मा ने राकेश को गाली-गलौज करते हुए हत्या की नीयत से धारदार चाकू से सिर, गर्दन एवं शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें पहुंचाई। राकेश कुमार की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में आरोपी सोनू शर्मा के खिलाफ अपराध क्रमांक 480/2025, धारा 109 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।




घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना सुपेला की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनू शर्मा की तलाश कर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। विधिवत गिरफ्तारी के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर केंद्रीय जेल दुर्ग भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक पूरन दास और प्रधान आरक्षक सुबोध पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपी का विवरण:
नाम: सोनू शर्मा
पिता का नाम: जोगेन्दर शर्मा
उम्र: 30 वर्ष
पता: नेहरू भवन के पीछे, वार्ड-17, अमर एजेंसी के सामने, सुपेला।