ब्रेकिंग
रिश्वतखोरी का शर्मनाक मामला: लापता बेटी की तलाश में भटक रही महिला से ASI ने ली 20 हजार की रिश्वत भिलाई में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पोल से टकराई, युवक और युवती की मौके पर दर्दनाक मौत दुर्ग-भिलाई में पुलिस विभाग की क्राइम मीटिंग संपन्न, SSP विजय अग्रवाल ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश छत्तीसगढ बीज निगम एवं पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 05 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरो... यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सडक में बाधा उत्पन्न करने वाले पर निरंतर की जा रही है कार्यवाही छत्तीसगढ बीज निगम एवं पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 05 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरो... तीन तलाक देने वाले आरोपी को पुलिस ने भोपाल से किया गिरफ्तार मोटर सायकल चोर गिरफ्तार,साईंस कालेज के सामने खड़ी मोटर सायकल को किया था चोरी पुरानी भिलाई पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अपहरण और मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सडक में बाधा उत्पन्न करने वाले पर निरंतर की जा रही है कार्यवाही
दुर्ग

दुर्ग-भिलाई में पुलिस विभाग की क्राइम मीटिंग संपन्न, SSP विजय अग्रवाल ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

दुर्ग-भिलाई। जिले में अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आईपीएस विजय अग्रवाल ने रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एक अहम क्राइम मीटिंग का आयोजन किया। इस बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान SSP विजय अग्रवाल ने थाना-चौकी प्रभारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने रोजनामचा (डेली डायरी) को समय पर संधारित करने, लंबित अपराधों का विशेष रूप से एक वर्ष से अधिक पुराने अपराधों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही नवीन आपराधिक कानूनों के तहत पुलिसकर्मियों को ई-साक्ष्य मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से घटनाओं की वीडियो और फोटोग्राफी करने, जब्ती, तलाशी, मेमोरण्डम और बयान की रिकॉर्डिंग सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। उन्होंने नफीस सिस्टम के अंतर्गत फिंगरप्रिंट अपलोडिंग पर भी विशेष जोर दिया।

अपराधियों की निगरानी और जन शिकायतों का त्वरित निराकरण:
SSP ने निगरानी और गुंडा बदमाशों की नियमित चेकिंग करने तथा उसकी रिपोर्ट रोजनामचा में दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने पर भी बल दिया गया।

प्रभारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे अपने अधीनस्थ विवेचना अधिकारियों को नवीन आपराधिक कानूनों के संबंध में सही मार्गदर्शन दें और उनका उचित प्रशिक्षण सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button