भिलाई में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पोल से टकराई, युवक और युवती की मौके पर दर्दनाक मौत

भिलाई। शहर में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक युवक और एक युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के अवंतीबाई चौक से कुरुद जाने वाली सड़क पर हुआ।



मिली जानकारी के अनुसार, नंदिनी रोड छावनी निवासी आलोक साहू (28) और सेक्टर-7 भिलाई नगर निवासी पूजा प्रसाद (27) कार से कुरुद की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार के चलते मोड़ पर कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क के बीच लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।




चौकी प्रभारी गुरविंदर संधू ने बताया कि हादसा सोमवार तड़के लगभग 3 से 4 बजे के बीच हुआ। आलोक कार चला रहा था और पूजा उसके बगल में बैठी थी। जैसे ही उनकी कार अवंतीबाई चौक से कुरुद रोड की ओर मुड़ी, तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित होकर सीधे पोल से टकरा गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। कार को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों शवों को मर्चुरी में रखवाया है और आज उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।