दुर्ग
विधायक ललित चंद्राकर की माता के दशगात्र कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुँचे गणमान्यजन

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की माता जी के निधन उपरांत आयोजित दशगात्र कार्यक्रम में जिलेभर से जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं आमजन बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुँचे।




इस अवसर पर दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.), जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं विधायक गजेन्द्र यादव, सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता और बहुत बड़े- बड़े लोग शामिल हुए|




उपस्थित रहे। सभी ने विधायक चंद्राकर के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनकी माता जी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हुए परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करने की कामना की।