ब्रेकिंग
सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर मे तत्काल हुआ राशन कार्ड व श्रम कार्ड निराकरण मोबाईल छिनकर भागने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 15 जुआरी गिरफ्तार – 1.24 लाख रुपये नकद बरामद भिलाई: कपल को रूम देकर पोर्न वीडियो शूटिंग की आशंका, पुलिस ने मारा छापा ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद लगी आग, जलकर चालक की दर्दनाक मौत भीषण गर्मी में रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, 5 मई को कई ट्रेनें रद्द, कई घंटों की देरी से चल रही ... जनता की समस्या का समयबद्ध समाधान सुशासन तिहार का उद्देश्य: कलेक्टर अभिजीत सिंह निर्वाचन आयोग जल्द लॉन्च करेगा एकल-बिंदु ऐप, बेहतर यूआई यूएक्स के साथ 40 से अधिक आईटी ऐप्स होंगे शाम... राहुल गांधी के संघर्ष की हुई जीत,मोदी सरकार को जातिगत जनगणना के लिए करनी पड़ी घोषणा-आकाश कन्नौजिया आवेदनों का समाधान करने आज 5 मई से 06 वार्डो में लगेंगे शिविर
दुर्ग

मोबाईल छिनकर भागने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में

भिलाई| प्रार्थी तेजप्रकाश साहू पिता दिलीप कुमार साहू उम्र 20 वर्ष साकिन अम्बेडकर चौक नहर पारा दिनांक 04.05.2025 को थाना वैशाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.04.2025 को रात्रि 08.30 बजे अपने घर से निकल कर न्यूट पेपर वाले मनोज रत्नाकर के पास शांति नगर पालीवाल होटल के पास जा रहा था जाते समय विवो वाय-20 मोबाईल से बात करते हुये जा रहा था कि पालीवाल के एक दुकान के आगे पीछे से मोटर सायकल क्रमांक सीजी-07 सीजी 9157 से दो अज्ञात लोग प्रार्थी के हाथ से मोबाईल छिन कर भाग जाने ।

रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अप. क्र.-114/2025 धारा 304, 3(5) बीएनएस, का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।घटना के आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु टीम लगाया गया । सूचना मिली कि शांति नगर दशहरा मैदान के पास एक व्यक्ति मोबाईल बेचने के फिराक मे ग्राहक की तलाश कर रहा है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुॅचकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया

जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम लव कुमार चौबे बताया । आरोपी लव कुमार चौबे ने अपने दोस्त मोहन साहू के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किया ।आरोपी लव कुमार चौबे ने बताया कि दिनांक 06.04.2025 को रात्रि में ही एक मोबाईल ओप्पो कंपनी को अवंति विहार चौक में एक व्यक्ति से तथा एक आईटेल मोबाईल कुरूद रोड़ में एक व्यक्ति से झपटमारी कर भागना बताया |

आरोपी के निशानदेही पर शांति नगर दशहरा मैदान में छुपाकर रखे 03 नग मोबाईल एवं एक मोटर सायकल हीरो स्ट्रीम क्र0-सीजी-07 सीटी 9157 को विधिवत जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपी को दिनांक 05.05.2025 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा फरार आरोपी की पता तलाश जारी है।

उपरोक्त कार्यवाही में वैशाली नगर पुलिस टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही।

आरोपी
लव कुमार चौबे उम्र 21 वर्ष आर्य नगर हाउसिंग बोर्ड काली मंदिर के पास भिलाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button