ब्रेकिंग
प्रावीण्य सूची में शामिल बिट्टू कुशवाहा को कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं,दुर्ग जिले के छात्र ने कक्षा 10व... उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने 20.22 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास अवैध रूप से नशीली मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार हमारी सरकार जनता के लिए, विकास कार्य जनता को समर्पित - विधायक ललित ठेकेदार को सीख, गुणवत्ता पूर्वक कार्य करे - महापौर शशि - नागरिकों की मांग को पूरा करने दी आश्वासन सुशासन तिहार बना किसान ऐश्वर्य सिंह की उम्मीद की किरण दुर्ग जिला अस्पताल में सड़क दुर्घटना रिपोर्टिंग के लिए विशेष काउंटर की स्थापना 8 मई को नगर पालिका परिषद अहिवारा एवं जनपद पंचायत धमधा में समाधान शिविर 21 दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आपात कालीन स्थितियों से निपटने मॉकड्रिल की गई
दुर्ग

21 दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर

दुर्ग | जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा 09 से 29 मई 2025 तक 21 दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर पूर्णतः निःशुल्क होगा। जिसमें सबजूनियर/जूनियर वर्ग के बालक/बालिकाएं भाग ले सकते हैं।

शिविर में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का पंजीयन, संबंधित मैदान पर किया जाएगा, जिसमें पालक की सहमति होना अनिवार्य है। पंजीयन हेतु खिलाड़ी एक नग पासपोर्ट साईज नवीन फोटो के साथ संबंधित खेल मैदान पर प्रशिक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं।

प्रशिक्षण हेतु विभाग द्वारा निःशुल्क खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर प्रतिदिन प्रातः 5.30 बजे से 7.30 बजे एवं संध्या सूर्यास्त होने के पूर्व मौसम व गर्मी को देखते हुए बच्चों की सुविधा अनुसार प्रशिक्षक समय निर्धारित करेंगे। प्रशिक्षण पूर्व ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजन वर्ष 2025-26 के संबंध में बैठक 07 मई 2025 को आयोजित की गई।

शिविर के सुचारु आयोजन हेतु  विलियम लकड़ा सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग की अध्यक्षता एवं  तनवीर अकील जिला क्रीडा अधिकारी जिला दुर्ग, व्यायाम शिक्षकों, खेल संघों एवं खेल प्रशिक्षकों की 07 मई 2025 को कार्यालय सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

जिले के विभिन्न खेल मैदानों पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें हॉकी के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुरूद, समृद्धि बाजार के पास दुर्ग में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह व्हालीबॉल के लिए हॉस्पिटल सेक्टर हुड़कों, बजरंग पारा कोहका में।

खो-खो के लिए नेशनल स्कूल मैदान दुर्ग, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पुरई, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला झीट पाटन, खो-खो मैदान पाउवारा में। फुटबॉल के लिए रविशंकर स्टेडियम दुर्ग, साइंस कालेज मैदान दुर्ग, हाउसिंग बोर्ड भिलाई में। कबड्डी के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मर्रा पाटन, बैगापारा स्टेडियम दुर्ग, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जोन-2 खुर्सीपार, दशहरा मैदान उतई में।

साफ्टबॉल के लिए नवीन कालेज मैदान खुर्सीपार में। बेसबॉल के लिए खेल मैदान भिलाई-03 में, साइकल पोलो के लिए साइकल पोलो मैदान भिलाई में। साइक्लिंग के लिए भिलाई निवास के सामने में। भारोत्तोलन के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मर्रा, झीट मैदान में। कुश्ती के लिए महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक शाला दुर्ग में। एथलेटिक्स के लिए खेल मैदान खम्हरियां में।

बास्केटबॉल के लिए राजेश पटेल मैदान सेक्टर-02, सेंट थामस कॉलेज मैदान रिसाली में। नेटबॉल के लिए एन.सी.आर.टी. स्कूल सेक्टर-06, भिलाई विद्यालय सेक्टर-02 में, ताईकंडो के लिए जे.पी. नगर भिलाई, महावीर खेल मैदान दुर्ग में।

मार्शल आर्ट के लिए जुनवानी वार्ड क्र. 01 भिलाई और कुडों के लिए प्राथमिक शाला कसारीडीह दुर्ग में निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी संबंधित मैदान पर उपस्थित होकर पंजीयन करवाने उपरान्त निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button