छावनी और कुम्हारी थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने दो मोटरसाइकिल उड़ाईं, पुलिस जांच में जुटी

दुर्ग। जिले के छावनी और कुम्हारी थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। दोनों ही मामलों में वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।







पहला मामला छावनी थाना क्षेत्र का है, जहाँ सीएएफ में प्रधान आरक्षक पद पर कार्यरत एक जवान की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। प्रार्थी फर्स्ट बटालियन, भिलाई का निवासी है। उसने पुलिस को बताया कि 6 मई की रात उसने अपनी पल्सर बाइक (CG 07 AC 1436) को साक्षरता चौक स्थित एग रोल दुकान के सामने खड़ा कर पास की देसी शराब भट्टी के बगल में मजार पर गया था। थोड़ी देर बाद जब वह लौटा, तो उसकी बाइक गायब थी। चोरी गई बाइक की कीमत करीब ₹15,000 आंकी गई है।




दूसरी घटना कुम्हारी थाना क्षेत्र की है। प्रार्थी भूपेंद्र दुबे, जो खारून ग्रीन्स कॉलोनी में किराए से रहते हैं, ने बताया कि 30 अप्रैल की सुबह 9:00 बजे वह अपनी कार से ग्राम अकोला स्थित कृषि फार्म के लिए निकले थे। उनकी बजाज पल्सर बाइक (CG 07 CF 6647) कॉलोनी के पार्किंग स्थल पर खड़ी थी। शाम को जब वह वापस लौटे, तो बाइक वहाँ से गायब थी। चोरी हुई बाइक की अनुमानित कीमत ₹30,000 बताई जा रही है।
दोनों ही मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित अन्य तकनीकी माध्यमों से जांच में जुटी हुई है।