छत्तीसगढ़ी फ़िल्म -जय वीरू के शूट मे पहुचे छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रमोटर विकास यादव

दुर्ग | छत्तीसगढ़ी सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए लगातार सक्रिय फिल्म प्रमोटर विकास यादव और जागृति साहू इन दिनों चर्चाओं में हैं। शुक्रवार को दोनों प्रमोटर दुर्ग जिले के उतई में शूट हो रही छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘जय वीरू’ के सेट पर पहुंचे।





यहां उन्होंने फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी और छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग को आगे बढ़ाने के अपने प्रयासों की जानकारी भी साझा की।




‘जय वीरू’ फिल्म की शूटिंग इन दिनों उतई में जोरों से चल रही है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार रियाज खान, रिहान खान, ऋतिका बांधे, पूजा तांदेरकर, सलीम अंसारी, तरुण बघेल और पुष्पेंद्र सिंह हैं।फिल्म का निर्देशन रियाज खान और अमित डरसेना कर रहे हैं, वहीं निर्माता अनिरुद्ध वार्डनेकर हैं।
सेट पर पहुंचे फिल्म प्रमोटर विकास यादव और जागृति साहू ने कलाकारों से बातचीत की और फिल्म के विषयवस्तु तथा कलाकारों के अभिनय की सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों को नई पहचान दिलाने और युवाओं को मंच देने के लिए इस तरह के प्रोजेक्ट बेहद जरूरी हैं।
फिल्म के निर्देशक रियाज खान ने कहा कि ‘जय वीरू’ एक्शन और इमोशन से भरपूर एक पारिवारिक फिल्म है, जो दर्शकों को नया अनुभव देगी। उन्होंने फिल्म को सपोर्ट करने और प्रमोट करने के लिए विकास यादव और जागृति साहू का धन्यवाद भी किया।
फिल्म के निर्माता अनिरुद्ध वार्डनेकर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही इसे दर्शकों के सामने लाया जाएगा।