ब्रेकिंग
दूधिया रोशनी से जगमगाया बीजेपी कार्यालय 6 अप्रेल भाजपा के स्थापना दिवस पर प्रत्येक कार्यकर्ताओं के घ... महापौर ने विभागों के कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर रजिस्टर की जांच महापौर ने निगम के विभागों का किया औचक निरीक्षण महापौर ने कातुलबोर्ड ओवर अंडर ब्रिज पहुँची, शाम को यातायात व्यवस्था का किया जायजा,तत्काल यातायात पुल... महादेव पैनल चलाने का आरोप: खाते से पैसे निकालने के विवाद में पार्षद मन्नान और सटोरिए ने कमरे में बंद... हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर बोरसी कॉलोनी में कुत्तों का आतंक, नगर निगम की अनदेखी से क्षेत्र में दहशत बुलेट सवार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, प्रार्थी को आई चोटें न्यायालय परिसर में खड़ी स्कूटी चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला दो घरों में चोरी की वारदात, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया अपराध
क्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदेशबिज़नेसमनोरंजनराज्यविदेशविविध

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से बदला भावेश का जीवन, अब हर महीने कमा रहा 25 हजार से ज्यादा पैसे

रायपुर। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लाभ पाकर गरियाबंद जिला के ग्राम लोहरसी निवासी भावेश तिवारी अब खुद के मेडिकल स्टोर के मालिक बन गए हैं। मेडिकल स्टोर से उन्हें 20 से 25 हजार रुपए प्रतिमाह का मुनाफा हो रहा है, जिससे वे बहुत खुश हैं तथा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हृदय से आभार मान रहा है।

भावेश तिवारी ने बताया कि वे डिप्लोमा इन फार्मेसी करने के बाद शासकीय सेवा की तैयारी कर रहा था। लेकिन, किसी कारणवश उनका शासकीय सेवा में चयन नहीं हो पाया। साथ ही उनके पास आय का कोई अन्य साधन भी नहीं होने के कारण उन्होंने स्वयं का मेडिकल स्टोर्स स्थापित करने के बारे में सोचा। मेडिकल स्टोर के लिए उनके पास पर्याप्त पूंजी नहीं था, जिससे वे मेडिकल स्टोर्स स्थापित नहीं कर सका। फिर किसी ने भावेश को बताया कि मेडिकल स्टोर्स शुरू करने में दिक्कत हो रही है तो वे जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से संपर्क कर जानकारी लें।

भावेश ने एक दिन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय गरियाबंद पहुंचकर अधिकारियों से सम्पर्क किया। वहां के अधिकारियों ने उन्हें स्वरोजगार योजना के बारे में विस्तारपूर्वक से जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्हें इस योजना के लिए आवेदन करने प्रेरित किया। उन्होंने निर्धारित प्रारूप में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में आवेदन प्रस्तुत किया। उनके आवेदन को बारिकी से परीक्षण करने के पश्चात यूनियन बैंक फिंगेश्वर प्रेषित किया गया, जिसे बैंक द्वारा 12 दिसम्बर 2023 को एक लाख 80 हजार रूपये का उन्हें ऋण वितरण किया गया। साथ ही विभाग द्वारा 20 हजार रूपये का अनुदान प्रदान किया गया।

भावेश तिवारी ने फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम बेलर में स्वयं का मेडिकल स्टोर्स स्थापित किया, जिससे उन्हें रोजगार तो मिला ही साथ एक अन्य व्यक्ति को भी रोजगार दे रहा है। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर्स से उन्हें प्रतिमाह 25 हजार रूपये का शुद्ध आय प्राप्त कर रहा है, जिससे वे अपने परिवार का अच्छे से भरण पोषण कर रहा है। भावेश तिवारी ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं राज्य शासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वरोजगार योजना हमारे जैसे अन्य युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button