गांजा तस्करी के मामले सजा काट रहे भिलाई के एक युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आसंका

दुर्ग: जेल मे गांजा तस्करी के मामले सजा काट रहे भिलाई के एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई है! प्राप्त जानकारी के अनुसार कोसानगर उड़िया पारा निवासी सुन्दर जाल उम्र 30 वर्ष की आज सुबह मौत हो गई जेल प्रसासन ने उसे पीएम के लिए दुर्ग भेज परिजनों को उसकी मौत की सुचना दी है !गुसाए परिजनों ने जेल प्रसासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की 2दिन पहले ही मृतक की बुआ जेल मिलने गई थी लेकिन किसी तरह का कोई समस्या नहीं थी लेकिन अचानक शुक्रवार की सुबह उसकी मौत की खबर जेल प्रबंधक द्वारा दी गई।



पुरे मामले पर मृतक के भाई राजेंद्र सागर ने कहा की पुरे मामले की जाँच होनी चाहिए ताकि मृतक को न्याय मिल सके!परिजनों ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से मामले मे शिकायत की है और मांग करते हुए कहा की पुरे मामले की निरपक्ष जाँच हो ताकि परिजनों को न्याय मिल सके मृतक के दो बच्चे है !


