निःशुल्क गरबा क्लास का आयोजन

भिलाई: स्टील क्लब, सेक्टर 8 में दोपहर 2 से 6 बजे तक निःशुल्क गरबा क्लास का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष आयोजन में गरबा ट्रेनर रानी नंदिनी और संतोष काले द्वारा गरबा की बारीकियों को सिखाया जाता हैं । यहाँ क्लास सभी आयु वर्ग के लिए खुली है, जहां भागीदार गरबा की विभिन्न विधाओं को सीख सकते हैं|



सभी इच्छुक लोगों इस निःशुल्क अवसर का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित है। कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की, जिनमें पूर्णिमा लक्ष्मीपति राजू, सुमन कन्नौजे (महिला महामंत्री, चैम्बर ऑफ कॉमर्स), प्रभा गुप्ता (संस्कार बुटीक), महिला पुलिस काउंसलर जया दुबे, छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रमोटर विकास यादव, मनोज नामदेव, करण साहू, हरीश वर्मा, जया मिश्रा, अजय तिवारी, चंद्र शेखर, मंगेश पाटिल, वंदना साहू, नीतू दुबे, और हिमानी रजक शामिल थे।



निशुल्क गरबा क्लास

आज से
समय- दोपहर 2से 6 बजे तक
स्थान -स्टील क्लब सेक्टर 8 भिलाई
संपर्क -विकास यादव