ब्रेकिंग
शादी का झांसा देकर युवती से दैहिक शोषण करने वाले आरोपी गिरफ्तार भाजपा के स्थापना दिवस पखवाड़ा के तहत कार्यकर्ताओं ने मंदिर एवं स्कूल परिसर की साफ सफाई कर सेवा का लि... दुर्ग के राजेन्द्र प्रसाद चौक एवं पटेल चौक में लगाया गया जिंगल सुशासन तिहार,समाधान पेटी,आज पहला दिन महापौर पहुँची शिविर में,लोगो से मुलाकात कर मांग व शिकायत समाधान... सिविल लाइन में पोषण पखवाड़ा' का भव्य आयोजन, महापौर अलका बाघमार ने दिखाई साइकिल यात्रा को हरी झंडी स्वापक औषधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रभारी सचिव ने ली बैठक भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान एक व्यक्ति साजा से लापता, परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई दर्ज ओम नगर उरला दुर्ग की हृदय विदारक घटना पर विधायक रिकेश सेन ने मुख्यमंत्री से की चर्चा, की यह अपील भाजपा स्थापना दिवस एवं रामनवमी पर अनेक कार्यक्रम
भिलाई

सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए आवारा पशुओं की धरपकड़ तेज

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत शासन की योजना रोका छेका संकल्प अभियान के तहत सड़क पर आवारा सड़क में बैठने वाले पशुओ की धरपकड़ निरंतर जारी है। रोका छेका अभियान की पुरी टीम सुबह सड़को पर काउकेचर की गाड़ी लेकर पहुंच जाते है।

प्रतिदिन देखा जाता है कि पशु मालिको द्वारा सुबह अपने पशुओ का दुध निकालकर उन्हे खुला छोड़ देते है। जिससे पशु इधर-उधर घूमते सड़को के बीच में आकर खड़े एवं बैठ जाते है। जिससे यातायात प्रभावित होता है। आने जाने वाले लोगो को पशुओ से टक्कर होकर गिरने का खतरा बना रहता है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल, के निर्देश पर निगम आयुक्त हितेश पिस्दा ने रोका छेका के नोडल अधिकारी को अनिल सिंह को आदेशित किये है। कि तैयाहारी सीजन चालू हो गया है, जिससे सड़को पर भीड़ भाड़ अधिक हो रही है। माता बमलेश्वरी के दर्शन के लिए तीर्थयात्री भी जा रहे हैं ।

हमें सबके सुरक्षा का ध्यान रखना है। पशुओ के सड़को के बीच बैठे एवं आपस मे लड़ते रहने से यातायात प्रभावित हो रही है। जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। रोका छेका की टीम सुबह एवं दोपहर 2 पाली में काउकेचर गाड़ी लेकर शहर के हर क्षेत्र में पशुओ को पकड़ने का कार्य कर रही है। पकड़े गये पशुओ को कोसानाला गौठान एवं डी मार्ट के पास गौठान में रखा जा रहा है।

जहां पशुओ के लिए हरा चारा, पानी एवं चिकित्सा उपचार की सुविधा भी की जाती है। साथ ही पकड़े गये पशुओ के गले में रेडियम पटटी भी लगाया जा रहा है। जिससे वाहन चालक को पशु दुर से ही दिख जाए और वाहन चालक सतर्क हो जाए। जिससे होने वाले सड़क दुर्घटना को रोका जा सके।अभियान के दौरान नोडल अधिकारी अनिल सिंह, राजस्व अधिकारी मलखान सिंह सोरी, जे.पी.तिवारी, बालकृष्ण नायडू एवं तोड़फोड़ दस्ता प्रमुख हरिओम गुप्ता अपने दल के सदस्यो के साथ जानवरो को पकड़ने का कार्य निरंतर कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button