ब्रेकिंग
जितेन्द्र शुक्ला,(भापुसे) पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा यातायात मुख्यालय, नेहरू नगर का वार्षिक किया गय... दुर्ग में शराब तस्करी का पर्दाफाश: लाल-नीली बत्ती लगी SUV से 87 हजार की अवैध शराब जब्त, आरोपी फरार दुर्ग रेंज में नवीन आपराधिक कानूनों पर तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्पन्न महापौर अलका बाघमार ने डिप्टी सीएम व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव से की मुलाकातः नगर निगम के वि... भिलाई में युवक की संदिग्ध मौत: नगर निगम कार्यालय के पीछे मिला शव -स्पैरो के टैक्स संबंधी शिकायतों शिविर में पहुच रहे है लोग,स्पैरो के टैक्स संबंधी शिकायतोंसमाधान 21 ... दर्दनाक सड़क हादसा: ब्रेकर पर बाइक से गिरने के बाद 12 साल की बच्ची की ट्रेलर से कुचलकर मौत सार्वजनिक शौचालय स्वच्छ और सर्वसुविधायुक्त होंगे, मरम्मत व रखरखाव के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी... जैन संतों पर हमले के विरोध में ‘कलेक्टोरेट चलो’ रैली में शामिल हुए अरुण वोरा, बोले – संतों की सुरक्ष... हर घर तक पहुंचेगा ‘आवास प्लस 2.0’ सर्वे, 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश
दुर्ग

भिलाई में फायर फाइटर की संदिग्ध मौत, डबरी के कीचड़ में मिला शव

भिलाई | भिलाई में बीएसपी के फायर बिग्रेड में फायर फाइटर नंद कुमार पारधी का शव शुक्रवार सुबह संदिग्ध अवस्था में मिला। सीसीएम मेडिकल कॉलेज के पास कंचादूर में लोगों ने एक छोटी सी डबरी के पास शव को देखा तो पुलिस को इसकी खबर दी।

पुलिस ने जब शव को बाहर निकाला तो वह पूरी तरह फूल चुका था। वहीं थोड़ी ही दूर पर कुछ दवाइयां भी पाई गई। इधर पुलिस शव को लेकर सुपेला अस्पताल पहुंची और उसकी पहचान कर घरवालों को खबर दी।

काफी दिनों से डिप्रेशन में था कर्मचारी

मृतक के साथियों ने बताया कि वह काफी दिनों से डिप्रेशन में था। नंद किशोर के दोस्तों ने बताया कि दो साल पहले दफ्तर में अधिकारियों से विवाद के कारण उसे 6 महीने के लिए सस्पेंड किया गया था, लेकिन उसके बाद ऑफिस में भी उसे परेशान किया जाता रहा, बीच में उसका ग्रेड भी कम कर दिया गया था।

रूटीन चेकअप का अपॉइंटमेंट भी था

घरवालों ने बताया कि गुरुवार को सेक्टर 9 अस्पताल में उसके रूटीन चेकअप का अपॉइंटमेंट भी था, लेकिन सुबह 10 बजे वह बिना किसी को बताए कही चला गया और सुबह कुरूद के पास आनंद विहार कॉलोनी के नजदीक दलदल में उसका शव मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button