भिलाई में फायर फाइटर की संदिग्ध मौत, डबरी के कीचड़ में मिला शव

भिलाई | भिलाई में बीएसपी के फायर बिग्रेड में फायर फाइटर नंद कुमार पारधी का शव शुक्रवार सुबह संदिग्ध अवस्था में मिला। सीसीएम मेडिकल कॉलेज के पास कंचादूर में लोगों ने एक छोटी सी डबरी के पास शव को देखा तो पुलिस को इसकी खबर दी।




पुलिस ने जब शव को बाहर निकाला तो वह पूरी तरह फूल चुका था। वहीं थोड़ी ही दूर पर कुछ दवाइयां भी पाई गई। इधर पुलिस शव को लेकर सुपेला अस्पताल पहुंची और उसकी पहचान कर घरवालों को खबर दी।




काफी दिनों से डिप्रेशन में था कर्मचारी
मृतक के साथियों ने बताया कि वह काफी दिनों से डिप्रेशन में था। नंद किशोर के दोस्तों ने बताया कि दो साल पहले दफ्तर में अधिकारियों से विवाद के कारण उसे 6 महीने के लिए सस्पेंड किया गया था, लेकिन उसके बाद ऑफिस में भी उसे परेशान किया जाता रहा, बीच में उसका ग्रेड भी कम कर दिया गया था।
रूटीन चेकअप का अपॉइंटमेंट भी था
घरवालों ने बताया कि गुरुवार को सेक्टर 9 अस्पताल में उसके रूटीन चेकअप का अपॉइंटमेंट भी था, लेकिन सुबह 10 बजे वह बिना किसी को बताए कही चला गया और सुबह कुरूद के पास आनंद विहार कॉलोनी के नजदीक दलदल में उसका शव मिला।