तेज रफ्तार ट्रक का कहर: बाईक चालक को 20 फीट तक घसीटा, दर्दनाक मौत

धमतरी | बोरई मार्ग मे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार को रौंद दिया जहा ट्रक मे फंसा बाईक चालक करीब बीस फीट तक घसीटता रहा जिससे मौके पर ही बाईक चालक की दर्दनाक मौत हो गई, हादसे के बाद ग्रामीणो मे आक्रोश का माहौल है…आपको बात दे की केशकाल घाट मे सडक निर्माण के चलते पांच दिन के लिए और फिर डाइवर्ट किया गया है जिसके कारण वाहनो का दबाव बोरई नगरी मार्ग पर बढ गया जिससे सडक जर्जर के साथ हादसे का भी खतरा बन हुआ है.



मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को बोरई की ओर से एक ट्रक गिट्टी पत्थर भर कर धमतरी की ओर जा रही थी जहा रूट डाइवर्ट के चलते मालवाहक गाडियो का दबाव बढ गया है वही नगरी की ओर से बाईक चालक बोरई की ओर जा रहा था व एक ट्रक को साईड लेते वक्त स्पीड से सामने की ओर से आ रही ट्रक ढाल मे ब्रेक फेल होने के चलते बाईक चालक को ठोक दिया जहा बाईक चालक ट्रक के अंदर फंसा रहा जो लगभग बीस फीट बाईक चालक को घसीटते हुए जंगल अंदर घुस गया जहा मौके पर ही बाईक चालक की दर्दनाक मौत हो गई वही एक ट्रेलर और जंगल अंदर घुसी हुई है जहा लाश का पंचनामा कर पी एम के लिये भेज दिया गया|


