बालोद
बालोद में मां का दर्दनाक कदम: घरेलू विवाद में दो बच्चों और खुद को कीटनाशक पिलाया

बालोद । बालोद जिले के ग्राम कुरदी में एक मां ने घरेलू विवाद के चलते अपने दो छोटे बच्चों को कीटनाशक पिलाने का खौफनाक कदम उठा लिया। महिला डुमेश्वरी साहू ने सात वर्षीय बेटे और चार वर्षीय बेटी को कीटनाशक देकर खुद भी दवा का सेवन कर लिया।



घटना की जानकारी मिलते ही गांव के सरपंच ने तत्काल कार्रवाई की और महिला और दोनों बच्चों को अर्जुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। अस्पताल में सभी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।


