ब्रेकिंग
महापौर,एमआईसी,पार्षदो सहित सैकड़ों नागरिको ने तालाब का सफाई लिया संकल्प,स्वच्छता के लिए श्रमदान थाना पुरानी भिलाई में अंधे कत्ल का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त वाहन और हथियार बराम... थाना मोहन नगर क्षेत्र में बालिका के अपहरण और हत्या का खुलासा दुर्ग में 6 साल की बच्ची की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, पोस्टमॉर्टम में हुई दुष्कर्म की पुष्टि भू-जल के दोहन पर रखी जाए सतत् निगरानी, संवर्धन के लिए करें आवश्यक उपाय दंतेवाड़ा, कटेकल्याण के प्रीमैट्रिक बालक एवं कन्या छात्रावास में अतिरिक्त कक्ष निर्माण संबंधी आमंत्र... दो दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प 8 अप्रैल एवं 9 अप्रैल को लाईवलीहुड कॉलेज में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वर्गीय जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम चिकित्सालय का भूमिपूजन किया पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन पंजीयन हेतु अब अंतिम तिथि 15 अप्रैल तक पुलिस ने जुआरियों पर की बड़ी कार्रवाई, 12 गिरफ्तार, लाखों की नकदी और सामान बरामद.
विदेश

सोफा ठीक करने आया बढ़ई, मालकिन को हुआ प्यार

न्यूयॉर्क| कई बार हमारे साथ भी ऐसा होता है कि हम किसी ऐसे शख्स के साथ टकरा जाते हैं, जिसे हम अजनबी समझकर दोस्त बना लेते हैं| वक्त के साथ-साथ हमें पता चलता है कि वो हमारा ही रिश्तेदार है पर हमने उसे कभी देखा नहीं होता| कुछ ऐसा ही हुआ एक लड़की के साथ, जो एक ऐसे शख्स के साथ प्यार में पड़ गई, जिसे उसने घर पर काम करने के लिए बुलाया था|

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने खुद सोशल मीडिया पर बताया कि वो अपने घर पर काम करने आए बढ़ई को देखकर लड़की उस पर फिदा हो गई| वो जिस काम के लिए आया था, वो तो नहीं हुआ| शख्स ठीक से घर से बाहर भी नहीं गया था, तब तक लड़की ने उसे डेट के लिए प्रपोज़ कर दिया| मज़े की बात तो ये है कि उनका ये रिश्ता दो साल से हंसी-खुशी चल भी रहा है|

सोफा फिक्स करने के लिए बुलाया था बढ़ई

ये कहानी 29 साल की हेली मिल्सटीन और 35 साल के हाइमी की है| हेली ने बताया कि उसकी मुलाकात अपने मंगेतर यानि हाइमी से बिल्कुल अलग तरीके से हुई| उसने अपने घर के सोफे को फिक्स करने के लिए साल 2021 में हाइमी को एक हैंडीमैन ऐप (स्किल्ड लेबर देने वाला ऐप) से बुक किया था| अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में रहने वाली हेली बताती हैं कि उन्होंने हाइमी को उनकी क्यूट पिक्चर देखकर ही हायर किया था| हाइमी भी बताते हैं कि उन्होंने हेली की पिक्चर देखने के बाद ही ये कॉल ली थी, वरना वो बेहद थके हुए थे और घर जा रहे थे|

हेली का कहना है कि वो उस समय वर्क कॉल पर थी, जब हाइमी फर्नीचर फिक्स कर रहा था| हालांकि ये काम हो नहीं पाया क्योंकि उनके पार्ट्स पूरे नहीं थे| हाइमी ने पार्ट्स होने पर मैसेज करने के लिए कहा, पर जैसे ही हाइमी घर से बाहर निकला हेली ने उससे मैसेज में पूछा- क्या तुम सिंगल हो? वे उसी रात मिले और उनकी डेटिंग का सिलसिला चल पड़ा| जुलाई, 2023 में उन्होंने सगाई कर ली और जल्दी ही शादी का भी प्लान कर रहे हैं| हेली का कहना है कि डेटिंग ऐप्स के बजाय यूटिलिटी ऐप से भी आपको अच्छा रिश्ता मिल सकता है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button