ब्रेकिंग
मधुबनी से पीएम मोदी का सख्त संदेश: आतंकियों को दी जाएगी कल्पना से भी बड़ी सजा, पूरी दुनिया को दिया क... नवपदस्थ एसपी विजय अग्रवाल का मीडिया से परिचय, नशे के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की घोषणा महापौर ने गौठान का किया आकस्मिक निरीक्षण,टीन सेट सहित अन्य कार्यों को कराए जाने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर शाम 6:00 बजे से देर रात तक विशेष चेकिंग अभियान चलाकर याताय... बुजुर्ग महिला से झपटमारी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए सोने-चांदी के जेवर जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में शहीद दिनेश मिरानिया को भाजपा छत्तीसगढ़ ने दी श्रद्धांजलि, आतंकियों के खि... सास की हत्या करने वाली बहू को उम्रकैद, खैरागढ़ की अदालत का फैसला पांच साल बाद आया नगर निगम स्वास्थ्य प्रभारी ने वार्ड क्रमांक 9 और 10 में साफ-सफाई व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण शिवनाथ नदी मुक्ति धाम मार्ग चौड़ीकरण कार्य का,महापौर ने किया डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन महापौर अचानक पहुँची न्यू बस स्टैंड रैन बसेरा,व्यवस्था का लिया जायजा
बिलासपुर

मौत का खेल: फर्जी सर्टिफिकेट से लाखों की ठगी, 500 में खरीदी गवाहियां, चाचा-भतीजे का सनसनीखेज गैंग बेनकाब

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में फर्जी डेथ सर्टिफिकेट के जरिए भारतीय जीवन बीमा निगम से 35 लख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।  मास्टर माइंड चाचा-भतीजा ने दो भतीजों की मौत की झूठी गवाही देने के लिए गवाह भी तैयार कर लिया था।

पड़ोसी से लेकर मोहल्ले में रहने वाले कुछ प्रमुख लोगों के अलावा नाई,दर्जी और धोबी को भी सेट कर लिया था। इसके लिए प्रति व्यक्ति 500 से एक हजार खर्च भी किया था। पुलिस पैसे लेकर मौत की फर्जी गवाही देने वालों की खोजबीन में जुट गई है।

भारतीय जीवन बीमा निगम LIC की पालिसी लेकर कोई इतना बड़ा फर्जीवाड़ा करेगा,किसी ने अंदाज भी नहीं लगाया था। एलआईसी अफसरों के तो होश ही उड़ गया है। बिलासपुर के व्यापार विहार निवासी चाचा-भतीजा ने सुनियोजित तरीके से इस अपराध को अंजाम तक पहुंचाया है। दरअसल इन लोगों ने पालिसी के बहाने क्लेम लेने के लिए बड़ा खेल खेला,चाचा ने पहले एक भतीजे को कागजों में मौत होना बता दिया।

इसके लिए उसने सबसे पहले डेथ सर्टिफिकेट बनवाए। सर्टिफिकेट बनवाने और एलआईसी आफिस में डेथ क्लेम करने से पहले पड़ोसियों से लेकर मोहल्लों में नाई,दर्जी व धोबी की जितनी दुकाने हैं वहां के संचालकों और उसके पड़ोसियों को अपने तरीके से सेट कर लिया। मसलन व्यक्ति के हिसाब से 500 से एक हजार रुपये देकर अपने पक्ष में कर लिया।

पैसे देते वक्त उनको समझाया गया कि एलआईसी के अफसर आएं और पालिसी होल्डर के बारे में पूछे तब बस इतना ही कहना है कि उसकी मौत हो गई है। मौत के कारणों पर अनजान बने रहना है,बस मृत्यु की पुष्टि कर देना है। इसके एवज में मिले पैसे ने लोगों ने झूठी गवाही देने में हिचक महसूस नहीं की और झट बोल भी दिया है कि हां हम जानते हैं,पालिसी होल्डर की मृत्यु हो गई है।

पूरा मामला फर्जी तरीके से डेथ सर्टिफिकेट के सहारे डेथ क्लेम लेने का है। मास्टर माइंड चाचा ने भतीजे की दस्तावेजों में मौत होना बता दिया। फर्जी डेथ सर्टिफिकेट के सहारे डेथ क्लेम के तौर पर 35.90 रुपये एलआईसी से हड़प भी लिया। चौथी पालिसी में 51 लाख रुपये लेने के फेर में फंस गए। पुलिस ने आरोपी चाचा-भतीजे,बीमा एजेंट सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button