ब्रेकिंग
ट्रक की चपेट में आए दंपति, पति की मौके पर मौत, पत्नी गंभीर घायल आपसी सहमति से तलाक के बाद भी देना होगा भरण-पोषण: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला भिलाई में तेज रफ्तार ने ली दो जिंदगियां: खड़ी मेटाडोर से टकराई बाइक, एक घायल, बुजुर्ग भी चपेट में शादी की खुशियाँ बदली मातम में: भोजन के बाद बिगड़ी तबीयत, 15 वर्षीय बालिका की मौत, चार गंभीर कुम्हारी में हत्या का खुलासा: गाली-गलौज से नाराज युवक ने चाकू से गोदकर की 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या... इंस्टाग्राम लाइव पर आत्महत्या: दुर्ग के 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी ने बिलासपुर में लगाई फांसी, जंगल मे... पुलिस ने मारी रेड: लॉज की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का गंदा खेल, 4 युवतियां और 2 युवक गिरफ्तार, ... -अधिकारीयो ने चिलचिलाती धूप के बीच लोगो के घर जाकर दी दस्तक,सुशासन तिहार के आवेदनों का त्वरित निराकर... नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार, 12 ... खेत में चल रहा था जुए का अड्डा, साजा पुलिस की दबिश में 13 आरोपी गिरफ्तार, 1.44 लाख रुपये जब्त
देश

लिव-इन में रह रहा था कपल, 6 साल बाद खुला ऐसा राज़ कि हर कोई हैरान!

दुनिया में हर जगह शादी को लेकर अलग-अलग रीति-रिवाज़ होते हैं| हालांकि एक चीज़ सभी जगहों पर मानी जाती है कि पति-पत्नी के बीच खून का रिश्ता नहीं होना|

हिंदू धर्म में तो जाति और गोत्र से लेकर बहुत सी अलग-अलग चीज़ें देखी जाती हैं, फिर दो लोगों की शादी होती है लेकिन आमतौर पर माना जाता है कि पति-पत्नी के बीच सीधे तौर खून का कोई रिश्ता न हो| ये सिर्फ बात नहीं होती बल्कि इसके पीछे वैज्ञानिक वजहें भी होती हैं|

मेडिकल साइंस भी मानता है कि इस तरह के रिश्तों में अगर बच्चे हों, तो जेनेटिक डिफेक्ट का खतरा बना रहता है| हालांकि एक जोड़े के साथ इसे लेकर धोखा हो गया| जिस दिन से लड़की की मुलाकात उसके ब्वॉयफ्रेंड से हुई थी, उसी दिन से दोनों में एक बेहतरीन बॉन्ड बन गया था|

वे एक जैसा ही सोचते थे और हद तो तब हो गई, जब लोग उन्हें देखकर कहने लगे कि उनकी सूरत भी एक-दूसरे से काफी मिलती-जुलती है|

सोशल मीडिया पर 30 साल की लड़की ने अपनी कहानी बताते हुए कहा कि वो अपने माता-पिता की गोद ली हुई बच्ची है| उसकी मुलाकात 6 साल पहले एक लड़के से हुई| उनकी मुलाकात के बाद से ही उन्हें एक-दूसरे से अच्छा कनेक्शन महसूस होने लगा|

उन्हें ज्यादा सोचना ही नहीं पड़ा और वे रिलेशनशिप में आ गए| उनका रिश्ता 6 साल से चल रहा है और वे कपल की तरह ही साथ में रहते हैं| चूंकि उनका ब्वॉयफ्रेंड भी अपने माता-पिता की गोद ली हुई संतान है, ऐसे में दोनों एक-दूसरे के परिवार से भी मिलते हैं|

उन्होंने इसी बीच डीएनए टेस्ट की किट मंगाई ताकि वो अपने परिवार के बारे में थोड़ा और जान सके| करीब एक महीने के इंतज़ार के बाद जब लड़की ने रिजल्ट देखा तो वो सदमे में चली गई| दरअसल वे कपल नहीं बल्कि सगे भाई-बहन थे| घबराई लड़की ने अब तक ये बात अपने ब्वॉयफ्रेंड या भाई को नहीं बताई है|

उसका कहना है कि उन्होंने पहले ही बच्चे नहीं पैदा करने पर सहमति जताई थी तो उनके बच्चे नहीं है| हालांकि लड़की ने बताया कि लोग पहले ही कहते थे कि वो एक जैसे दिखते हैं,|

लेकिन उन्होंने कभी इस तरह नहीं सोचा कि वो भाई-बहन भी हो सकते हैं| आखिरकार उसने ये बात जब अपने पार्टनर को बताई, तो वो भी शॉक्ड रह गया| उसने एक बार फिर से ये टेस्ट कराने के लिए कहा, ताकि ये झूठ साबित हो सके|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button