कबीरधाम के बैगा परिवार को मिला राष्ट्रपति का विशेष आमंत्रण, 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे शामिल

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक के तीन बैगा परिवारों के छह सदस्य 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे।




राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के विशेष आमंत्रण पर यह परिवार गणतंत्र दिवस के आयोजन में भाग लेंगे और राष्ट्रपति के साथ रात्रि भोज में शामिल होंगे।




कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा ने इस उपलब्धि पर बैगा परिवार को बधाई दी और उन्हें दिल्ली यात्रा के दौरान सुरक्षा का प्रबंध करने के लिए जिला क्रेडा अधिकारी की ड्यूटी तय की।
इस दौरान बैगा परिवार को प्रधानमंत्री आवास, संसद भवन, राष्ट्रपति भवन सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा।
विशेष आमंत्रण प्राप्त बैगा परिवारों में पटपरी गांव की जगतिन बाई बैगा, फूल सिंह बैगा, तेलियापानी की तीतरी बाई बैगा,
बुध सिंह बैगा, बाली बाई बैगा और सोनू राम बैगा शामिल हैं। ये बैगा परिवार विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्य हैं और राष्ट्रपति से दत्तक पुत्र के रूप में सम्मानित हैं।
बैगा परिवार के सदस्य इस अवसर को अपने जीवन का सबसे बड़ा मौका मानते हुए राष्ट्रपति से मिलने और गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बनने को लेकर अत्यंत खुशी जाहिर कर रहे हैं।