ब्रेकिंग
जितेन्द्र शुक्ला,(भापुसे) पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा यातायात मुख्यालय, नेहरू नगर का वार्षिक किया गय... दुर्ग में शराब तस्करी का पर्दाफाश: लाल-नीली बत्ती लगी SUV से 87 हजार की अवैध शराब जब्त, आरोपी फरार दुर्ग रेंज में नवीन आपराधिक कानूनों पर तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्पन्न महापौर अलका बाघमार ने डिप्टी सीएम व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव से की मुलाकातः नगर निगम के वि... भिलाई में युवक की संदिग्ध मौत: नगर निगम कार्यालय के पीछे मिला शव -स्पैरो के टैक्स संबंधी शिकायतों शिविर में पहुच रहे है लोग,स्पैरो के टैक्स संबंधी शिकायतोंसमाधान 21 ... दर्दनाक सड़क हादसा: ब्रेकर पर बाइक से गिरने के बाद 12 साल की बच्ची की ट्रेलर से कुचलकर मौत सार्वजनिक शौचालय स्वच्छ और सर्वसुविधायुक्त होंगे, मरम्मत व रखरखाव के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी... जैन संतों पर हमले के विरोध में ‘कलेक्टोरेट चलो’ रैली में शामिल हुए अरुण वोरा, बोले – संतों की सुरक्ष... हर घर तक पहुंचेगा ‘आवास प्लस 2.0’ सर्वे, 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश
दुर्ग

दुर्ग-भिलाई में चोर गिरोह का पर्दाफाश: 21 तोला सोना, 2 किलो चांदी और एक्टिवा जब्त

दुर्ग | दुर्ग एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि दुर्ग व भिलाई क्षेत्र में लगातार सूने मकानों मे चोरी की वारदात हो रही थीं। पुलिस ने जब जामुल, अंजोरा और दुर्ग की कुछ चोरियों की पड़ताल की तो सभी चोरियां एक ही पैटर्न की लगी। इससे यह पता चला कि ये काम एक ही गिरोह का है।

इसी दौरान पुलगांव में 25 दिसंबर 2024 की शाम एक सूने मकान का ताला टूटा था। घर के सभी लोग अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। जब वो लोग 26 दिसंबर को वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ था।

अंदर का सामान बिखरा हुआ था। घर वालों ने घर के अंदर की तलाशी ली तो पता चला कि अंदर रखे सोना चांदी आभूषण और नगद सहित 2 एक्टिवा भी चोरी हुई है।

पुलगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर जा शुरू की। इसमें क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच शुरू की। घटना स्थल व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन पत पुलिस को एक संदिग्ध सेंट्रो कार जाते हुए दिखाई दी।

इसके बाद सेंट्रो कार के नम्बर के अनुसार पताशाजी की गई, तो पता चला कि कार भिलाई के अनीश नाम के युवक की है।

अनीश आदतन चोर है और अपराधी किस्म का है। वह किराए का मकान लेकर जवाहर नगर में रहता है। पुलिस ने अनीश की पतासाजी की और थाने लाकर उसे सख्ती से पूछताछ की गई।

पूछताछ में उसने बताया कि उसके और भी अन्य साथी हैं। सभी ने मिलकर कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। इसके बाद दुर्ग पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

21 तोला सोना और 2 किलो चांदी जब्त

दुर्ग पुलिस ने शातिर चोर गिरोह को हिरासत में लिया। चारों आरोपियों के पास से 21 तोला सोना और 2 किलो 300 ग्राम चांदी के आभूषण और चोरी हुई दोनो एक्टिवा सहित सेंट्रो कर जब्त किया गया है। पुलिस आरोपियों से और भी चोरियों को लेकर पूछताछ करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button