बालोद में स्वाधीन जैन निर्विरोध चुने गए प्रदेश मंत्री, व्यापारियों ने की सराहना

बालोद – छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव प्रक्रिया के तहत प्रदेशभर में पदाधिकारियों का चयन जारी है। इस बार संगठन में समन्वय और वरिष्ठ मार्गदर्शकों की सहमति से नई नीति अपनाई गई है, जिसके अंतर्गत कई पदों पर निर्विरोध चयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में, बुधवार को बालोद जिले से स्वाधीन जैन को प्रदेश मंत्री के रूप में निर्विरोध चुना गया।



व्यापारियों ने नई नीति का किया समर्थन



चेंबर ऑफ कॉमर्स की इस नई प्रक्रिया को व्यापारियों ने सकारात्मक रूप से स्वीकार किया है। उनका मानना है कि इससे संगठन में आपसी मनमुटाव खत्म होगा और एकता को बढ़ावा मिलेगा। वरिष्ठ व्यापारियों ने इसे ऐतिहासिक पहल बताते हुए इसे संगठन की मजबूती के लिए अहम कदम बताया। निर्विरोध चयन के बाद, स्वाधीन जैन ने खुशी व्यक्त की और संगठन के वरिष्ठ नेताओं और व्यापारिक समुदाय का आभार प्रकट किया। उन्होंने विशेष रूप से पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, अमर परवानी, नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सतीश थोरानी, प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, प्रदेश कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, योगेश अग्रवाल, राजेश वासवानी, गोल्डी लूनिया, राधा कृष्ण सुन्दरनी, गार्गी शंकर मिश्रा, हरीश सांखला, सुनील कुमार जैन, ताराचंद सांखला का धन्यवाद किया।

व्यापारिक संगठनों ने दी बधाई
स्वाधीन जैन के निर्विरोध चयन पर प्रदेशभर के व्यापारिक संगठनों ने बधाई दी। बालोद, दल्लीराजहरा, गुण्डरदही, लोहारा, कुसुमकसा, गुरूर और डौंडी के व्यापार संगठनों ने इसे सकारात्मक कदम बताते हुए आशा जताई कि नए पदाधिकारी व्यापारिक हितों को प्राथमिकता देंगे। बालोद चेंबर इकाई के अध्यक्ष राजू पटेल, दल्लीराजहरा इकाई के अध्यक्ष शंकरलाल कुकरेजा, राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी, अनाज किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष कैलाश छाजेड़, वरिष्ठ व्यापारी झुमरलाल छाजेड़, पूर्व प्रदेश मंत्री अमित कुकरेजा, राजा डहरवाल, संजय बैंस, मोतीलाल कुचुरिया, राजू सोनी, विज्जु कुकरेजा, नवदीप गुप्ता, विशाल मोटवानी, आशीष लालवानी, जयदीप गुप्ता, आलोक जैन, संदीप गोगड़, महावीर चोपड़ा और अतुल जैन ने पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
संगठन की नई नीति से एकजुटता की पहल
चेंबर ऑफ कॉमर्स की नई नीति ने व्यापारिक संगठनों के बीच एकता और आपसी समन्वय को मजबूत किया है। निर्विरोध चयन से गुटबाजी खत्म करने और व्यापारिक विकास पर ध्यान केंद्रित करने की पहल को आगे बढ़ाया जा रहा है। अब सभी की निगाहें नवनिर्वाचित प्रदेश मंत्री स्वाधीन जैन की आगामी योजनाओं पर टिकी हैं, जिससे व्यापारिक समुदाय को लाभ होगा।