महिला की हत्या का खुलासा: चरित्र शंका में जेठ ने की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालोद। 13 अप्रैल को हुई महिला की हत्या की गुत्थी को बालोद पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में महिला के जेठ विजय को गिरफ्तार किया गया है, जिसने चरित्र पर शक के चलते अपनी ही भावज रामबती साहू को मौत के घाट उतार दिया।





पारिवारिक विवाद बना खून-खराबे की वजह
पुलिस पूछताछ में आरोपी विजय ने बताया कि उसने एक फिल्म में देखा था कि पारिवारिक विवादों को बातचीत से सुलझाया जा सकता है। उसने इसी सोच के साथ रामबती से बात करने की कोशिश की, लेकिन बहस के दौरान विवाद बढ़ गया और गुस्से में आकर उसने रामबती को बार-बार जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।




घटना के वक्त घर में रामबती अकेली थी। आधी रात के बाद जब उसकी बेटी और परिवार के अन्य सदस्य लौटे, तो उन्होंने रामबती की खून से सनी लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। 14 अप्रैल की सुबह महिला के पति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस कार्रवाई और खुलासा
पुलिस को शुरू से ही परिवार वालों पर शक था। पूछताछ के दौरान आरोपी विजय लगातार बयान बदल रहा था, जिससे पुलिस को संदेह और गहराया। सख्ती से पूछताछ करने पर विजय ने आखिरकार हत्या की बात स्वीकार कर ली।
उसने यह भी बताया कि हत्या के बाद उसने अपने खून से सने कपड़े, चप्पल और हाथ-पैर धोकर सबूत मिटाने की कोशिश की, और जब परिवार वाले पहुंचे तो मासूम बनकर नाटक किया।
आगे की जांच जारी
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में आक्रोश है।