ब्रेकिंग
मेयर बाघमार ने सफाई के मौके पर नाले के पास खड़े होकर बेहतर सफाई के निर्देश दिए निगम द्वारा इंदिरा मार्केट से हटाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से जनता खुश,निगम को मिली बड़ी सफलता गश्त के दौरान 05 वाहन चालक द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने पर की गई 185 MV एक्ट की कार्यवाही ऑपरेशन - सुरक्षा" अभियान के तहत पावर हाउस, कुम्हारी, सुपेला ओवर ब्रिज के नीचे एवं नेहरू नगर, इंदिरा ... आपराधिक मानववध के 4 आरोपी गिरफ्तार समस्याओं को लेकर भटकना न पड़े इसलिए सुशासन तिहार - विधायक ललित दुर्गेश को समाधान शिविर से मिली राहत, जीर्णाेद्धार स्थिति में थी ऋण पुस्तिका अवैध अप्रवासियों, बिना सूचना के रह रहे किराएदारों की चेकिंग बोरसी में नारायणा ई-टेक्नो का भव्य शुभारंभ सभापति श्याम शर्मा ने पार्षदों के बीच किया रेल यात्री ध्यान दें: मई माह में कई ट्रेनें रद्द, कुछ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी – दक्षिण पूर्व रेलवे...
दुर्ग

सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत जनपद पाटन में हितग्राहियों को मिला लाभ, जल संरक्षण को लेकर लिया गया संकल्प

दुर्ग | जनपद पंचायत पाटन के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सांकरा में सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत आज विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरित किए गए। दिव्यांग पात्र हितग्राहियों को ट्राइसाइकिल, श्रम कार्ड एवं महिलाओं को पोषण आहार का वितरण किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र दिया गया। स्वामित्व योजना के अंतर्गत 20 व्यक्तियों को भू-पट्टा, ऋण पुस्तिका एवं मनरेगा (गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना) के तहत दस हितग्राही को जॉब कार्ड प्रदान किया गया।

पाटन जनपद में जल संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु “संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम“ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुशासन तिहार समाधान शिविर के तहत की गई, जिसमें “एकेच गोठ, एकेच बानी, बूंद-बूंद बचाओ पानी“ थीम के साथ लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

शिविर का आयोजन डिप्टी कलेक्टर उत्तम ध्रुव, जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक, जनपद सभापति खेमलाल देशलहरा की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग बजरंग कुमार दुबे ने वर्षा जल संचयन (रेन वाटर हार्वेस्टिंग) के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 6 मई से 15 जून तक जिले भर में वर्षा जल संचयन का महा अभियान चलाया जाएगा।

इस अभियान के तहत ग्रामीणों को रेन वाटर हार्वेसिं्टग एवं रिचार्ज पीट बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सीईओ दुबे ने बताया कि वर्षा जल संचयन से पानी की बचत करता है, भूमिगत जलस्तर बढ़ाता है, बाढ़ नियंत्रण में मददगार होता है और पानी की गुणवत्ता बनाए रखने में भी उपयोगी है। इसके लिए छत पर जल संग्रहण, भूमिगत टैंक, तालाब और जलाशयों जैसे प्रभावी तरीके अपनाए जा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button