छत्तीसगढ़
होटल एवं बार की आकस्मिक जांच: लिस्टोमेनिया बार पर कार्रवाई की तैयारी
सुपेला | होटल एवं बार की चेकिंग के दौरान सूर्या मॉल के पास लिस्टोमिनिया बार के संचालक व्दारा रात्रि लगभग 01.20 बजे लोगों को अवैध रूप से शराब पीने के लिए उपलब्ध कराया जाना पाया गया ।






बार संचालक व्दारा शासन के होटल एवं बार हेतु जारी नियमों का उल्लंघन करने पर मौके पर पंचनामा तैयार किया गया। लिस्टोमिनिया क्लब एवं बार का लायसेंस निलंबन करने हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।




क्लब एवं बार संचालकों को हिदायत दिया जाता है कि वे शासन व्दारा जारी नियमों के अनुरूप निर्धारित समयावधि में अपने क्लब एवं बार को बंद करें ।
निर्धारित समयावधि के उपरांत भी क्लब एवं बार खुले पाए जाने, लायसेंस के नियमों का उल्लंघन करना पाए जाने पर कठोर वैधानिक कार्यवाही कर उनका लायसेंस निरस्त कराया जाएगा ।