ब्रेकिंग
अवैध निवासरत बांग्लादेशी महिला शाहीदा खातून उर्फ ज्योति एवं मोहरासेल शेख भिलाई से गिरफ्तार इलाज के बहाने महिला से छेड़छाड़, डॉक्टर गिरफ्तार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिया स्पष्ट संदेश: कमिश्नर और कलेक्टर करें नियमित प्रवास; राजस्व न्याय... मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर ब्लॉक में सीतागांव समाधान शिविर... महापौर ने दिए जांच के निर्देश, कचड़े के ढेर में आग लगाने वाले असमाजिक तत्व पर होगी कड़ी कार्यवाही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सरगी आरती यादव को श्रद्धांजलि कैंडल मार्च - .बिल में हेरा फेरी कर 40 लाख रुपए गबन करने वाला पुलिस की गिरफ्त में मानसिक प्रताड़ना से टूटकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर की महिला CHO ने की आत्महत्या, मासूम से छिना मां का स... दिल दहला देने वाला हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने युवती को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत सुशासन तिहार के तहत बोरसी शास.प्राथमिक शाला में समाधान शिविर निगम के 938 आवेदनों में 935 आवेदनों का ...
दुर्ग

महापौर ने दिए जांच के निर्देश, कचड़े के ढेर में आग लगाने वाले असमाजिक तत्व पर होगी कड़ी कार्यवाही

दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत उरला वार्ड एवं बघेरा वार्ड के निवासियों द्वारा कचरा डंप करने के विरुद्ध बड़ी संख्या में नगर निगम का घेराव किया गया।इसको लेकर महापौर अल्का बाघमार द्वारा सभापति श्याम शर्मा व एमआईसी सदस्यों के साथ दोनो वार्ड के पार्षद सरस निर्मलकर व रेशमा सोनकर

और आंदोलनकारी के प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा में महापौर द्वारा वार्ड के नागरिको से चर्चा कर उक्त क्षेत्र में कचरा का निष्पादन हेतु प्लांट लगाया जा रहा है। वह कचरा डंप नहीं किया जा रहा बल्कि प्लांट लगाकर कचरे का निष्पादन किया जाएगा जिससे वार्ड क्षेत्र में बदबू की समस्या नहीं रहेगी और आग नहीं लगेगी।

महापौर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो भी असमाजिक तत्व के लोग कचड़े के ढेर में आग लगा रहे उसकी जांच की जाएगी और कड़ी कार्यवाही की जाए।

इस दौरान एमआईसी सदस्य देव नारायण चन्द्राकर,नरेंद्र बंजारे,शेखर चन्द्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकर,मनीष साहू,नीलेश अग्रवाल,काशीराम कोसरे,लीलाघर पाल, शशि साहू,पार्षद संजय अग्रवाल,गोविंद्र देवांगन,मनोज सोनी,सरस निर्मलकर,पूर्व पार्षद बृजलाल पटेल,चंद्रप्रकाश साहू,दीपा देवांगन,संतोष साहू व वार्ड वासी सहित स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,संभव जैन के अलावा अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button