ब्रेकिंग
लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार चालक ने दो खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला दुर्ग केंद्रीय जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत, कई दिनों से था बीमार प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 अप्रैल को - निजी क्षेत्र के 103 पदों पर होगी भर्ती स्वास्थ विभाग में 38 विज्ञापित पदों के लिए सूची जारी - 26 अप्रैल तक दावा आपत्ति आमंत्रित सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर में प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2.0 के संबंध में बैठक सम्पन्न नई दिल्ली में जी कामेश्वर ने जीता एक रजत व एक कांस्य पदक सांसद विजय बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किया सर्वेक्षण मोर आवास मोर अधिकार भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर की जयंती पर परिचर्चा का आयोजन हुआ जेपी प्रतिष्ठान रूआबांधा में
कोरबा

न्यू कोरबा हॉस्पिटल में 14 सितम्बर तक दांतों का मुफ्त इलाज

कोरबा | दांतों की समस्या व इलाज को लेकर लोगों में कई गलत धारणाएं होती हैं। इन धारणाओं के कारण कई लोग दांतों या मुंह की कोई समस्या हो तो घरेलू इलाज को पहल देते हैं , जो कि कई बार ही नहीं अक्सर, खतरनाक होता है। ऐसे में लोगों को गलत इलाज के खतरों से जागरूक करवाना समय की जरूरत है और इस जागरूकता में सहयोग करना न्यू कोरबा हॉस्पिटल की जिम्मेवारी है।

इस कारण अस्पताल में 14 सितम्बर तक डेंटल हेल्थ फ्री चेकउप शुरू किया गया है। न्यू कोरबा हॉस्पिटल द्वारा डेंटल क्लिनिक में आने वाले लोगों को दांतों से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूक किया जाएगा वहीं स्केलिंग में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इसके अलावा डेंटल क्लिनिक में लोगों को दांतों के डेंचर, अन्य सभी परेशानियों के भी समाधान भी सुविधा उपलब्ध है।

न्यू कोरबा हॉस्पिटल के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने बताया कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य इलाज करवाने आए मरीजों को दांतों से जुड़े तथ्यों से जागरूक करवाना है और गलत धारणाओं का निवारण करना है। अस्पताल में डेंटल क्लिनिक की स्थापना अलग से की गई है । उन्होंने बताया कि जिले के सभी ब्रांच में दांतों का चेकअप कैंप आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button