ब्रेकिंग
नक्सलियों के सामूहिक आत्मसमर्पण पर दोगुना इनाम डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर नवा रायपुर में अम्बेडकर चौक पर उमड़ा जनसैलाब बिना अनुमति नलकूप खनन करते दो बोर गाड़ी जब्त ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़: दुर्ग पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, नगदी व मोबाइल स... दुर्ग जिले में बड़ा हादसा: नहर में डूबे मंत्रालय के दो कर्मचारी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य पूजा अर्चना और 201 किलो लड्डू का भोग, हजारों भक्तों ने लिया प्रसाद आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुँचे कलेक्टरेट परिसर में स्थित डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुम... 8 साल की मासूम बच्ची का अपहरण, घर के आंगन से अज्ञात युवक उठा ले गया – पुलिस की स्पेशल टीम कर रही तला... धरनारत शिक्षिका को बिच्छू ने डंसा, हालत गंभीर – 4 महीने से बीएड शिक्षकों का प्रदर्शन जारी
दुर्ग

अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1.460 किग्रा गांजा और नकद राशि बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग | जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक युद्व नशे के विरूद्व चलाये जा रहे सकंल्प अभियान  के तहत सूखा नशा पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देश जारी किया गया है इसी तारतम्य में दुर्ग पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले में नशा के सौदागरो शिकंजा कसने हेतु कार्यवाही की जा रही है|

इसी तारतम्य में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुखनंदन राठौर (शहर), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल के मार्ग दर्शन में जामुल थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, सहा उप निरी बेनी सिंह राजपूत, आर. 1673, 1729, 1359  एवं जामुल पेट्रोलिंग की संयुक्त टीम दिनांक 26.11.2024 को मुखबीर की सूचना पर रेड कार्यवाही कर घटना स्थल तिरंगा चौक छावनी

बस्ती में आरोपी कल्याण वर्मा पिता गोवर्धन वर्मा उम्र 34 साल साकिन तिरंगा चौक छावनी बस्ती के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 1.460 कि.ग्रा. करीब 15,000 रू. तथा गांजा बिक्री का नगदी रकम 3910 रू., 01 नग एक स्मार्ट फोन REALME कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल  15,000 रू. जुमला  33,910 रू. को गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर मौके में गवाहों के समक्ष सीलबंद किया गया है |

बाद आरोपी कल्याण वर्मा को दिनांक 26.11.2024 को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को दिया जाकर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिस एक्ट के अंतर्गत घटित होना|

पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 453/2024  धारा 20 (ख) नारकोटिस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, उप निरी सौमित्री भाई, सहा उप निरी बेनी सिंह राजपूत, आर. 1673, 1729, 1359, 1611   की भूमिका सराहनीय रही।

नाम आरोपी :-

  1. कल्याण वर्मा पिता गोवर्धन वर्मा उम्र 34 साल साकिन तिरंगा चौक छावनी बस्ती थाना जामुल जिला दुर्ग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button