दुर्ग
रामकली यादव पहुंची प्रिज्म कॉलेज स्वास्थ्य शिविर महकाखुर्द गांव मे

प्रिज्म कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी और एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान मैं रक्तदान और निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया!



शिविर में 200 से अधिक लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया और उन्हें आंखों की देखभाल के लिए एलोपैथिक दवाइयां की जानकारी भी दी!



इस दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी रायपुर ड्रग्स ब्रांच से देवेंद्र दुबे और उनकी टीम ने जांच प्रक्रिया के बाद रक्तदान करवाया!
इस श्रृंखला में रक्त समूह रक्त शर्करा और रक्त ग्रुप का जांच भी की गई, जिसमें प्रिज्म संस्थान के समस्त कर्मचारी गणों ने बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया
, साथ ही रक्तचाप हाइट वजन का भी मापदंड किया गया! इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस जवाब देही प्राधिकरण की सचिव रामकली यादव, डॉ मनीष यादव,जिला सचिव विकास यादव उपस्थित थे!!!