ग्राम पाउवारा मे नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन हुआ

दूर्ग |दूर्ग ग्रामीण विधानसभा।समर्पण युवा मित्र मंडल के तत्वावधान में ग्राम पाऊवारा के शीतला मंदिर में दीपप्रज्वलित एवं नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।



जिसमें पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू कार्यक्रम में शामिल होकर ग्रामवासीयो को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।



माता शीतला जी की महाआरती कर दीपप्रज्वलित कार्यक्रम का शुरुवात किये।

मन्दिर में वर्ष के हिसाब से 2025 दीप जलाए गए । कार्यक्रम में जनपद सदस्य राकेश हिरवानी ,सरपंच वामन साहू, हर्ष साहू, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक उत्तम हिरवानी, विमल गजपाल(पटवारी),राजेश साहू ,
राजेन्द साहू,गज्जू हिरवानी,ठवेन्द्र साहू,अरुण साहू,दीपक यादव,पितेश साहू, हरदेव साहू,पीतम पटेल,धर्मेंद्र साहू,दिलीप साहू,
अनिल साहू ,हरीश साहू,हीरेन्द्र साहू,शनि यादव,प्रकाश साहू,तुलसी धनकर,गिताशु साहू ,संतोष साहू सहित अन्य ग्रामीणजन शामिल हुए|