खोपली मे स्टंट कर रहे युवकों की बाईक् बिजली पोल से टकराई,मौके पर ही दसवीं के छात्र की मौत

दूर्ग । उतई थाना व मचांदुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम घुघसीडीह निवासी 15 साल के स्कूली छात्र साहिल टंडन की बाईक बिजली पोल से टकराने से दर्दनाक् मौत हो गई है।



जानकारी के अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खोपली में अध्ययनरत तीन छात्र बाईक क्रमाक सी जी 04,4693 में बैठकर तेज गति से वाहन चलाते हुए स्कुल के पास ही स्टंट कर रहे थे।तभी अचानक उनकी बाईक बिजली पोल से टकरा गई।



जिससे घटना स्थल पर ही ग्राम घुघसीडीह के 10 के छात्र साहिल टण्डन उम्र 15 साल पितां स्व भूपेंद्र टंडन की मौत हो गई।

साथ ही बाइक के पीछे बैठे छात्र पीयूष ठाकुर व यश् देशलहरे गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनो युवकों को सामुदायिक स्वास्घ्य केंद्र उतई में भर्ती कराया गया था।लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल दूर्ग में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है की एक साल पहले ही साहिल टंडन के पितां भूपेन्द्र टंडन की मौत केंसर से हो गई थी।
परिवार जनों व ग्रामीणो ने मिलकर स्व साहिल टंडन का अंतिम सस्कार घुघसीडीह के मुक्तिधम मे किया