हिट एंड रन हादसे में आंगनबाड़ी सहायिका की मौत, तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज फिर एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक पर तेज रफ्तार कार ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी,



जिससे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पैदल चल रही आंगनबाड़ी सहायिका पर पलट गया। हादसे में आंगनबाड़ी सहायिका की सिर और नाक में गंभीर चोटें आईं, जिनकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।




हादसा आज दोपहर में हुआ जब मरीन ड्राइव बीएसयूपी कॉलोनी की रहने वाली 48 वर्षीय रत्ना दास, जो एक आंगनबाड़ी सहायिका थीं, अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद पैदल शंकर नगर जा रही थीं।
इसी दौरान भगत सिंह चौक पर एक तेज रफ्तार कार (CG04 ME 2063 ALTO) ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी, जिसके बाद रिक्शा अनियंत्रित होकर रत्ना दास के ऊपर पलट गया।
हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया। आंगनबाड़ी सहायिका को गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतका रत्ना दास के परिवार में एक 18 वर्षीय पुत्र है, जिसकी पढ़ाई और घर के खर्चे के लिए रत्ना दास सिलाई का काम करती थीं। पति से तलाक के बाद वह अपने बेटे के साथ मरीन ड्राइव बीएसयूपी कॉलोनी में रहती थीं। हादसे के बाद उनके बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार चालक महिला फरार होने की कोशिश कर रही थी, जिसे राहगीरों ने दौड़कर पकड़ लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी महिला चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
इस हादसे से मरीन ड्राइव बीएसयूपी कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई है, और स्थानीय लोग मृतक के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।