दुर्ग स्काउट गाइड का उत्कृष्ट प्रदर्शन

दुर्ग | सात दिवसीय नेशनल डायमंड जुबली जंबूरी का आयोजन तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली ( त्रिचि) में किया गया जिसमे दुर्ग जिले के डी.ओ.सी.गाइड अमिता हरमुख हाई स्कूल कुथरेल जिला प्रभारी के साथ स्काउट विवेक साहू जामगांव (एम), डाकेश्वर साहू दारगांव,



कैलाश कुमार केवट दारगांव, मनीष वर्मा गोडपेंद्री , गाइड खुशबू डहरवाल दारगांव, रेवती साहू दारगांव , सुहानी साहू कुथरेल, टिकेश्वरी देशमुख बेलौदी, सम्मिलित हुए ।



दुर्ग जिले के प्रभारी एवम आठ बच्चों का चयन राष्ट्रीय जंबूरी में मार्च पास्ट , फिजिकल डिसप्ले , लोक नृत्य , कलर पार्टी , कैंप फायर, राज्य प्रदर्शनी, स्किलो रामा , फूड प्लाजा , रंगोली , कैंप क्राफ्ट , पेजेंट शो , आदि प्रतियोगताओं के लिए हुआ|

जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ को ’ ’ ए ’ व ’ बी ’ ग्रेड दिलाने में अपनी महती भूमिका निभाई। इस उपलब्धि पर प्रदेश उपा अध्यक्ष सुनीता संजय बोहरा,जिला मुख्य आयुक्त जीत यादव,
जिला के शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर अरविंद मिश्रा , जिला अध्यक्ष अशोक देशमुख , लिंक अधिकारी तनवीर अकील , डी.ओ.सी. स्काउट बी डी राउत , एवम जिला संघ आदि ने सभी को बधाई दी|