दुर्ग पुलिस ने अंर्तर्राज्यीय शराब तस्करो से पकड़ी एक ट्रक शराब, 500 पेटी शराब के साथ ट्रक हुआ जप्त

दुर्ग | नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के आदर्श आचार सहिता के लागू होने के बाद से दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला भा.पु.से. ने जिले स्तर पर नशीली पदार्थों की अवैध बिकि पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिये थे, जिसके कम में संदिग्धो आरोपियों की लगातार धर पकड़ की जा रही थी।



पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला को मुखबीर से सूचना मिली कि दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में शुकवार रात को मध्य प्रदेश की शराब का बड़ी मात्रा में आने कि संभावना है जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर) दुर्ग सुखनंदन राठौर एवं ग्रामीण, अभिषेक झा, अनुविभागीय अधिकारी पाटन, अनुप लकड़ा, डी.एस.पी काईम, हेमप्रकाश नायक, उप पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को टीम गंठित कर अवैध शराब को पकड़ने निर्देशित किया गया।



थाना प्रभारी पाटन निरीक्षक अनिल कुमार साहू के व्दारा एसीसीयू सहित टीम को लेकर ग्राम फुण्डा-लोहरसी मुख्य मार्ग के पास रूके हुए थे और गाड़ी आने का इंतजार कर रहे थे तभी सूचना मिली कि शराब से भरे ट्क के पहले एक चार पहिया वाहन और एक दुपहिया वाहन रेकी करते हुए उसे ले जा रहे हैं।

टीम सतर्क होकर निगाह रखने लगी तभी गाड़ियां आते दिखी और गाड़ियों का पीछा किए तो सभी वाहन लोहरसी से फुण्डा जाते समय दाहिने तरफ उतर कर डामर रोड से लगे एक फार्म हाउस के अंदर वाहन सहित घुस गए। टीम के व्दारा फार्म हाउस के अंदर जाकर सन्देही वाहनों के घेराबंदी किया गया।
दङ्क में 03 व्यक्ति बैठे मिले जो पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम आजम पिता रमजान मंसूरी बताया, संतोष मानकर ने अपने आप को वाहन का क्लीनर बताया एवं संदीप सोनी नामक व्यक्ति ने उस फार्म हाउस तक रास्ता दिखाने वाला अपने आप को बताया।
वाहन चालक से वाहन में भरे वस्तुओं के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि इसमें 500 पेटी अंग्रेजी शराब गोवा भरा है, जिसे वो मध्य प्रदेश से लेकर आ रहा है। अन्य वाहन दाईवर के चालक ने बताया कि दक एमपी-46/एच-0513 को पायलेटिंग करते हुए यहां तक लाया है। जब मौके पर तलाशी पंचनामा तैयार कर वाहन को चेक किया गया तो पीछे डाला वाले भाग में एक तालपत्री ढका हुआ था ।
तालपत्री को हटाने से भारी मात्रा में खाकी रंग का कार्टून उपर अंग्रेजी में गोवा शराब लिखा हुआ मिला, जिसे चेक करने पर कार्टून के अंदर गोवा विस्की शराब होना पाया गया । सन्देही एवं गवाहों के समक्ष वाहन से उतरवाकर गिनती करने पर 500 कार्टून (पेटी) (प्रत्येक पेटी में 50 पौवा, प्लास्टिक बॉटल) शराब पाया गया।
गोवा विस्की वैच नम्बर 260 सेल फार आनली मध्य प्रदेश लिखा हुआ था, जिसका कागजात पूछने पर प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिस पर गवाहों के समक्ष जप्ती कार्यवाही किया गया। आरोपीगणों से गवाहों के समक्ष पूछताछ कर कथन लिया गया,
जिन्होंने अवैध रूप से अंग्रेजी गोवा विस्की शराब को परिवहन कर बिकी करना, परिवहन करने में मदद हेतु रास्ता दिखाना एवं रेकी करना स्वीकार किए । आरोपियों के विरूद्ध थाना पाटन में धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट एवं 61 (2) बीएनएस के अन्तर्गत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जप्त सामग्री –
1- 500 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब, कुल 25000 पाव, 4500 बल्क लीटर, की. 3375000/-रु.
2-ट्रक वाहन कमांक एमपी / 46 एच-0513, कीमती लगभग 20 लाख रूपये
3-दाईवर कार, सिल्वर कलर- सीजी-07/सीडी-0622, कीमती 07.00 लाख रूपये
4-दुपहिया वाहन एम्पेयर मैग्नस ईएक्स – सीजी-04/ टीएस-9097 की. 70000/- रू.
कुल जप्त सामग्री कीमती 6240000/- रूपये
गिरफ्तार आरोपी
1- आजम मंसूरी पिता रमजान मंसूरी ग्राम ओझर थाना नागरवाड़ी, जिला बड़वानी, म.प्र.
2- संतोष मानकर पिता भवन मानकर ग्राम ओझर थाना नागरवाड़ी, जिला बड़वानी, म.प्र.
3- संदीप सोनी पिता शिव प्रसाद, कुम्हारी जिला दुर्ग
4- आकाश अग्रवाल पिता दिलीप अग्रवाल, कुम्हारी जिला दुर्ग
– तुलेश साहू पिता सेवाराम साहू जंजगीरी कुम्हारी, जिला दुर्ग 5
6- हेमन्त राय पिता सुरेन्द्र राय, कुम्हारी, जिला दुर्ग
7- कमल किशोर गुप्ता पिता विजय गुप्ता, संतोषी नगर, टिकरापारा, जिला रायपुर