ब्रेकिंग
दुर्ग के कांतिलाल बोथरा बने छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष को सीजी सुपरफास्ट न्यूज च... IPL Update: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द शुरू हो सकते हैं रुके हुए मैच दुर्ग में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बाइक बस से टकराई, युवक की मौके पर मौत CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में गर्मी ने पकड़ी रफ्तार, लू और अंधड़ का खतरा, कई जिलों में यलो अलर्ट ... कांतिलाल बोथरा बने छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन के नए प्रदेश अध्यक्ष होटल एवं बार की आकस्मिक जांच: लिस्टोमेनिया बार पर कार्रवाई की तैयारी नवा रायपुर में रफ्तार का कहर, खंभे से टकराई कार में लगी आग, चालक की जलकर मौत, दो युवक घायल * दीगर राज्य बिहार में धोखाधड़ी कर 5403043/रूपये गबन कर कर फरार आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता "ऑपरेशर सुरक्षा" अभियान के तहत वाहन चालको की सुविधा के लिए दुर्ग-भिलाई के चौक चौराहो में लेफ्ट टर्न ... शहर से और भी अतिक्रमण हटाने की तैयारी: महापौर ने अधिकारियों के साथ की बैठक, 24 घण्टे का समय, व्यापार...
भिलाई

होटल कमरे में मिला पिता का शव, पुलिस जांच में जुटी

भिलाई।दल्ली राजहरा से अपनी बेटी से मिलने भिलाई आए पिता का होटल आशीष पार्क के कमरा नंबर 104 में शव मिला है। बेटी के ससुराल में मुलाकात के बाद वह होटल में रुका था। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। छावनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि पावर हाउस में आशीष पार्क होटल से सोमवार दोपहर 3:30 बजे सूचना मिली कि कमरा नंबर 104 में एक व्यक्ति 3 दिन से ठहरा था। वो अंदर से दरवाजा नहीं खोल रहा है।

इसके बाद पुलिस की टीम होटल पहुंची। होटल के मैनेजर ने बताया कि जो आदमी ठहरा है उसने अंदर से रूम का दरवाजा बंद कर लिया है। पेट्रोलिंग टीम ने जब कमरा नंबर 104 का दरवाजा खुलवाया तो देखा कि एक बुजुर्ग बिस्तर पर मृत पड़ा है। तलाशी लेने पर पता चला कि वह दल्ली राजहरा पुराना बाजार निवासी रामकृष्ण साहू (62 वर्ष) है।

परिजनों ने बताया कि रामकृष्ण की बेटी की शादी बैकुंठधाम छावनी भिलाई में हुई है। वो अपने बेटी से मिलने उसकी ससुराल पहुंचा था। बेटी से मिलकर निकला तो कुछ समय बाद फोन पर उसे बताया कि वो आशीष पार्क होटल में रुक गया है।

परिजनों ने बताया कि रामकृष्ण साहू ने इससे पहले दो बार कीटनाशक दवा खा ली थी लेकिन समय रहते परिजनों ने उसे देख लिया तो उसकी जान बच गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button