देश
ग्राम पंचायत महकाखुर्द में तीसरी बार इंजी सुश्री अर्चना यादव ग्राम प्रमुख़ बनी

पाटन । ग्राम पंचायत महकाखुर्द आश्रित ग्राम परेवाडीह के ग्रामीण मतदाताओ ने तीसरी बात इंजी सुश्री अर्चना यादव को अपना सरपंच बनाया है।



पिछली बार वे उपसरपंच थी।उससे पहले एक बार सरपच व उसके पहले उनकी बड़ी बहन किरण यादव गांव की सरपंच चुनी गई थी।



सामाजिक व महिलाओ के उत्थान में सतत रूप कार्य करने का लाभ इंजी अर्चना यादव को मिला।इनके जीत पर ग्रामीणो ने रैली निकाल कर मतदाताओ का आभार ब्यक्त किया |
