ब्रेकिंग
नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार अपर कलेक्टरों के मध्य कार्यों का विभाजन प्याऊ घर की सुविधा मिलने से लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध होता है,स्वयंसेवी संस्थाओं ने हमेशा... रास्ते में मोबाईल छीन कर भागने वाले को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के कार्य सराहनीय – अरुण साव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युवाओं के साथ किया आत्मीय संवाद श्रमिक कल्याण और ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव स... दुर्ग में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक की मौत, एक की लाश नदी में मिली, दूसरा तालाब में डूबा न्यायमूर्ति अभय मनोहर स्प्रे, अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट ऑन रोड सेफ्टी के द्वारा आज दिनांक को दुर्ग जिले ...
भिलाई

द्विपक्षीय वार्ता में ईडी वक्र्स ने कहा: पंजीकृत सभी कांट्रेक्टर को मिलता रहेगा काम, नहीं आएगी बाधा

भिलाई। सेल स्टील प्लांट कांट्रेक्टर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने
मंगलवार 25 फरवरी की शाम भिलाई स्टील प्लांट के कार्यपालक निदेशक संकार्य राकेश कुमार से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनसे कांट्रेक्टर और ठेका मजदूरों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई। एसोसिएशन के
उठाए गए मुद्दों पर ईडी वक्र्स राकेश कुमार ने साफ किया कि बीएसपी में
पंजीकृत सभी ठेकेदार को हर संभव काम मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी
ठेकेदार छोटा हो चाहे बड़ा, सभी के लिए बीएसपी मैनेजमेंट अवसर उपलब्ध
कराएगा।

एसोसिएशन ने विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक आश्वासन पर आभार जताते
हुए प्रत्येक तीन महीने में एक बैठक कराने का अनुरोध किया। जिस पर
मैनेजमेंट ने सहर्ष सहमति दी। ईडी वक्र्स राकेश कुमार के कार्यभार संभालने के बाद पहली बार मिलने संयंत्र भवन पहुंचे सेल स्टील प्लांट कांट्रेक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

ईडी वक्र्स राकेश कुमार ने इस दौरान कहा कि कांट्रेक्टर और ठेका मजदूर भिलाई स्टील प्लांट का एक प्रमुख अंग है और इनकी कहीं उपेक्षा नहीं होगी। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट के. ए. अब्दुल कादर ने स्वागत भाषण में कहा कि मैनेजमेंट ने हमारी समस्याओं को गंभीरता से समझा और चर्चा के लिए फोरम उपलब्ध कराया, इससे उम्मीद है कि भविष्य में भी तमाम जटिल मुद्दों का निराकरण होगा।

इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर एसोसिएशन की ईडी वक्र्स से चर्चा हुई।
जिसमें सदस्यों ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया में लॉटरी सिस्टम लागू करने
से कई खामियां देखने में आ रही है। इससे कई कांट्रेक्टर काम से वंचित हो
रहे हैं।

प्रेसिडेंट कादर ने ईडी वक्र्स को बताया कि देश भर के सभी 129
सार्वजनिक उपक्रमों में  क्रय अनुबंध प्रक्रिया (पीसीपी) लागू है,लेकिन
भिलाई स्टील प्लांट में नियमावली अक्सर बदलते रहती है। इससे कांट्रेक्टर
को कई व्यवहारिक दिक्कतें होती हैं।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस दौरान लॉटरी सिस्टम में बदलाव करते हुए इसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से संचालित करने की मांग भी की। चर्चा में ईडी
वक्र्स राकेश कुमार ने कहा कि प्रक्रियागत अगर कुछ समस्याएं हैं तो उसे
सुलझा लिया जाएगा, इसके लिए मैनेजमेंट लॉटरी सिस्टम की समीक्षा करेगा।

उन्होंने साफ किया कि भिलाई स्टील प्लांट में पंजीकृत एक भी कांट्रेक्टर
काम से वंचित नहीं रहेगा और सभी को काम मिलता रहेगा। इस पर एसोसिएशन ने हर्ष जताया। ईडी वक्र्स ने एसोसिएशन की मांग पर रेट कांट्रेक्ट (सिविल) को प्लांट एरिया में लागू करने का आश्वासन दिया। एसोसिएशन ने उन्हें यह भी बताया कि रेट कांट्रैक्ट (इलेक्ट्रिकल) रोटेशन के आधार पर नहीं दिया जा रहा है।

एसोसिएशन ने कांट्रेक्टर से जुड़े प्रशासनिक मुद्दों पर कार्यपालक निदेशक
मानव संसाधन और कुछ अन्य मुद्दों पर मुख्य महाप्रबंधक एमएंडयू से भी
चर्चा की बात कही। बैठक में एसोसिएशन के वर्किंग प्रेसीडेंट जगन्नाथ
मुखर्जी, महासचिव सीके मोहन, कोषाध्यक्ष के. तुलसी धरण पिल्लई, वाइस
प्रेसीडेंट विद्यासागर त्रिपाठी, वाइस प्रेसीडेंट के. ए. अंसार,
कार्यकारिणी सदस्य के. विजय कुमार, उपमहासचिव एनपी मिश्रा, मनीष
श्रीवास्तव, मोहन राव और के. थंगराज मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button