ब्रेकिंग
कुत्ता खरीदने के लिए पैसे न मिलने पर बेटे ने की मां की हत्या, पत्नी पर भी किया हमला मोबाइल पर बात करते वक्त फिसली छात्रा, रुद्री नहर में गिरी; दो युवकों ने बचाई जान दुर्ग में 25 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप, 103 पदों पर होगी भर्ती -बाजार व राजस्व प्रभारी चंद्रशेखर चन्द्राकर ने अधिकारियों के साथ किया गंजमण्डी व्यवसायिक परिसर का औच... लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार चालक ने दो खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला दुर्ग केंद्रीय जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत, कई दिनों से था बीमार प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 अप्रैल को - निजी क्षेत्र के 103 पदों पर होगी भर्ती स्वास्थ विभाग में 38 विज्ञापित पदों के लिए सूची जारी - 26 अप्रैल तक दावा आपत्ति आमंत्रित सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर में प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश
दुर्ग

भूपेश बघेल समेत 14 प्रमुख लोगों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, बड़ा शराब घोटाला उजागर

दुर्ग: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 2 हजार करोड़ से अधिक के शराब घोटाले को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। ED की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के निवास सहित प्रदेशभर में कुल 14 ठिकानों पर दबिश दी है।

यह कार्रवाई दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ की गई है, जिसमें भिलाई स्थित भूपेश बघेल के आवास और चैतन्य बघेल के घर समेत कई प्रमुख ठिकानों पर ED की टीम ने दस्तावेजों की बारीकी से जांच की है।

ED द्वारा जिन ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है, उनमें भिलाई के नेहरू नगर में बिल्डर मनोज राजपूत, चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल सहेली ज्वेलर्स दुर्ग, बिल्डर अजय चौहान सहित कई अन्य शामिल हैं। इसके अलावा, चैतन्य बघेल के करीबी सहयोगी लक्ष्मीनारायण बंसल और पप्पू बंसल के ठिकानों पर भी ED की कार्रवाई जारी है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ED की टीमें रायपुर, भिलाई और अन्य जिलों में एक साथ छापेमारी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की जा रही है, जो शराब घोटाले से जुड़ी हो सकती हैं। इसके अलावा, दुर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर और सांसद चुनाव लड़ चुके राजेंद्र साहू के ठिकानों पर भी ED की कार्रवाई की सूचना है।

यह मामला राज्य में राजनीतिक हलचल को बढ़ा सकता है, क्योंकि भूपेश बघेल के साथ-साथ अन्य कई प्रमुख कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ED की छापेमारी की जा रही है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और ED द्वारा जल्द ही कुछ अहम खुलासे किए जा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button