बैंकुंटधाम कैंप-2 वार्ड 32 में मोबाइल चार्जिंग के कारण भीषण आग, लाखों का नुकसान

भिलाई | भिलाई के बैंकुंटधाम कैंप-2 वार्ड 32 में बुधवार सुबह एक मकान में भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, आग मोबाइल चार्जिंग के कारण लगी है। इस घटना में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिसमें कपड़े, जेवर, नगदी और रसोई का सारा सामान शामिल हैं।



घटना की जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9:30 बजे निर्मला साहू के मकान में आग लग गई। इस दौरान घर पर कोई भी सदस्य नहीं था। निर्मला साहू ने बताया कि वह अपनी मां के साथ घर में रहती हैं, जबकि उनकी बेटी मंदिर गई थी और वह दूध लेने गई थीं। उनकी मां सुबह 8 बजे काम पर जा चुकी थीं, जबकि घर पर उनका भाई था और उनका मोबाइल चार्जिंग पर लगा हुआ था। जब तक निर्मला साहू दूध लेकर घर लौटी, तब तक आग घर में फैल चुकी थी।



आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और सीट को पत्थर से तोड़कर पानी डाला। नगर निगम के टैंकर से भी आग बुझाने का प्रयास किया गया। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, आग पहले ही काफी फैल चुकी थी, लेकिन फिर भी पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया।

निर्मला साहू ने बताया कि अलमारी में रखे सारे कपड़े, सोने-चांदी के जेवर, और नगदी जल गई। साथ ही रसोई का सारा सामान भी आग में जलकर राख हो गया। आग के कारण लाखों का नुकसान हुआ है। घटना के बाद आस-पास के लोग भी जमा हो गए थे।
घटना की सूचना छावनी थाना पुलिस को दी गई है और पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। निर्मला साहू ने पत्थर से सीट तोड़ने के प्रयास को आग बुझाने में मददगार बताया।