सुशासन तिहार-2025 जिला स्तर पर संपूर्ण कार्यक्रम के लिए एडीएम एक्का होंगे नोडल

दुर्ग | कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अभिजीत सिंह ने जिले में सुशासन तिहार-2025 को सुव्यवस्थित एवं प्रभावी बनाने तथा प्रशासन के प्रत्येक स्तर पर शासकीय कामकाज में पारदर्शिता लाने, शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, जिला स्तर पर संपूर्ण कार्यक्रम के लिए एडीएम अरविन्द कुमार एक्का को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।



इसी प्रकार पंचायत विभाग के लिए नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग बजरंग दुबे होंगे। नगर निगम के लिए नोडल अधिकारी संबंधित क्षेत्र के निगम आयुक्त/नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के लिए संबंधित क्षेत्र के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नोडल होंगे।



सर्व विभाग प्रमुख अपने विभाग से संबंधित आवेदन/शिकायतों के निराकरण के लिए जिम्मेदार होंगे। कलेक्टर के आदेशानुसार सर्व संबंधित जिला अधिकारी समाधान शिविरों के आयोजन के संबंध में जारी कार्यक्रम अनुरूप अपने विभाग के समस्त विकासखण्ड अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे

एवं स्वयं भी उपस्थित रहकर प्राप्त आवेदनों/शिकायतों की गुणवत्तापूर्ण एवं नियत समयावधि में निराकरण राज्य शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार सुनिश्चित करेंगे। साथ ही संबंधित आवेदक को एसएमएस द्वारा एवं डाक के माध्यम से अनिवार्यतः सूचित करेंगे।