छत्तीसगढ़ कैबिनेट विस्तार: मंत्रियों का शपथ ग्रहण एक बार फिर टला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कैबिनेट विस्तार की योजना एक बार फिर टल गई है। पहले खबरें आई थीं कि 9 अप्रैल की शाम या 10 अप्रैल की सुबह नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका।




क्या है वजह?
सूत्रों के मुताबिक, नए मंत्रियों के नामों पर पार्टी में सहमति नहीं बन पाई है। चर्चा थी कि अमर अग्रवाल, गजेंद्र यादव और पुरंदर मिश्रा के नाम सबसे आगे थे, लेकिन इनमें से एक नाम पर पार्टी के कुछ पुराने नेताओं की कड़ी आपत्ति है। यह नाम ऊपर से सिफारिश के तौर पर आया था, लेकिन छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेताओं ने इसे स्वीकार करने में असमर्थता जताई है।




आगे क्या होगा?
अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि कब और किसे कैबिनेट में जगह मिलेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में बयान दिया था कि नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण का समय अब आ चुका है, और जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।