वार्ड नंबर 3 में भव्य ज्योति कलश विसर्जन कार्यक्रम सम्पन्न, महापौर और पार्षद ने लिया माताओं का आशीर्वाद

दुर्ग। वार्ड क्रमांक 3 में आयोजित ज्योति कलश विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर दुर्ग नगर निगम की महापौर अलका बाघमार और वार्ड क्रमांक 3 के भाजपा पार्षद श्री नरेन्द्र बंजारे विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने धार्मिक परंपरा का निर्वहन करते हुए माताओं के चरण धोकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।




कार्यक्रम का आयोजन युवा एकता दुर्गोत्सव समिति, मठपारा के द्वारा किया गया। समिति के सभी सदस्यों ने आपसी समन्वय और मेहनत से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। कार्यक्रम में मां चंडिका मंदिर, भगवान लंगूरबीर मंदिर एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर के सहयोग से एक विशाल पंडाल स्थापित किया गया।




पंडाल में श्रद्धालुओं एवं माताओं के लिए लस्सी, शरबत एवं ठंडे पानी की उत्तम व्यवस्था की गई, जिससे श्रद्धालुओं ने प्रसन्नता व्यक्त की और समिति की सराहना की। समिति के सदस्यों ने सेवा भावना से कार्य करते हुए माताओं का सम्मान किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस भक्ति पूर्ण आयोजन में उपस्थित जनसमूह ने महापौर एवं पार्षद के इस पावन कार्य की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन की कामना की।